अनंतनाग जिले में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान प्रदीप सिंह की शहादत पर सीएम भगवंत मान ने जताया दुख
अनंतनाग जिले में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान सेना का जवान प्रदीप सिंह लापता हो गए थे, जिनका पार्थिव शरीर अब बरामद कर लिया गया है। प्रदीप सिंह की शहादत की खबर सामने आने के बाद पंजाब सीएम भगवंत मान ने दुख व्यक्त किया।
सीएम भगवंता मान ने दुख व्यक्त करते हुए अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, अनंतनाग आतंकी हमले में लापता सेना के जवान की शहादत की दुखद खबर मिली। समाना विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले शहीद प्रदीप सिंह पिछले कुछ दिनों से लापता थे।
सीएम माने ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, देश की खातिर शहीद हुआ जवान प्रदीप सिंह के साहस और जज्बे को मैं दिल से सलाम करता हूं। साथ ही,पंजाब सरकार इस कठिन समय में परिवार के साथ है...परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।
आपको बता दें कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में गंडूल के जंगल में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना के 27 वर्षीय सिपाही प्रदीप सिंह 13 सितंबर से ही लापता थे। सिपाही का पार्थिव शरीर 18 सितंबर की शाम 5 बजे बरामद किया था।
ऐसा बताया जा रहा है कि प्रदीप सिंह के साथ कुल दो शव बरामद किए गए थे। तो वहीं, अब तक कुल 4 जवान इस एनकाउंटर में शहीद हुए हैं। इससे पहले राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रती सिंह, मेजर आशीष धोंचक, जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट व सेना के एक जवान शहीद हो गए हैं।
सिपाही प्रदीप सिंह पंजाब के पटियाला के रहने वाले थे। भारतीय सेना में सेवा देते हुए प्रदीप सिंह को 7 साल हो चुके थे। आपको बता दें कि प्रदीप सिंह के परिवार में केवल अब उनकी पत्नी बची हुई हैं।