25 हजार लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए CM भगवंत मान ने सौंपे 101 करोड़ रुपये के चेक

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) स्कीम के अधीन घरों के निर्माण के लिए 25000 पात्र लाभार्थियों को वित्तीय सहायता के तौर पर 101 करोड़ रुपए के चैक सौंपे। इस स्कीम के अंतर्गत हर लाभार्थी को 1.75 लाख रुपए की वित्तीय सहायता दी गई है।
25 हजार लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए CM भगवंत मान ने सौंपे 101 करोड़ रुपये के चेक
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, चंडीगढ़ (पंजाब)

इन लाभार्थियों को चैक सौंपने के लिए पीएयू में करवाए गए राज्य स्तरीय समागम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों ख़ास कर आर्थिक तौर पर कमज़ोर और पिछड़े वर्गों की भलाई के लिए वचनबद्ध है।

उन्होंने कहा कि यह सरकार का फ़र्ज़ बनता है कि राज्य के सभी नागरिकों को रोटी, कपड़ा और मकान की ज़रूरतें मुहैया करवाई जाएँ। भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार की तरफ से समाज के हर वर्ग की भलाई यकीनी बनाने और राज्य के विकास पर ज़ोर देकर लोगों के विश्वास को कायम रखने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी।

इस मौके पर स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह, विधायक मदन लाल बग्गा,अशोक पराशर पप्पी, सर्वजीत कौर मानूके, गुरप्रीत बस्सी गोगी, दलजीत सिंह ग्रेवाल, कुलवंत सिंह सिद्धू, हरदीप सिंह मुंडियां, जगतार सिंह दियालपुरा, हाकम सिंह ठेकेदार, चेयरमैन नवजोत सिंह जरग, सुरेश गोयल, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन तरसेम सिंह भिंडर , जिला योजना बोर्ड के अध्यक्ष शरणपाल सिंह मक्कड़, जिला अध्यक्ष हरभूपिंदर सिंह धारौर, डॉ. केएनएस कंग के समेत कई अन्य लोग शामिल थे।

पिछली सरकारों के समय भ्रष्ट नेताओं की जेब में जाने वाले फंड अब लोगों की भलाई के लिए हो रहे इस्तेमाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे उनसे पहले के मुख्यमंत्री और मंत्री ख़ज़ाना खाली होने का ढिंडोरा पीटते रहते थे परन्तु उनकी सरकार राज्य के खजाने का एक-एक पैसा लोगों की भलाई पर ख़र्च रही है। उन्होंने कहा कि फंडों की कमी तो पहले भी नहीं होती थी परन्तु समय की सरकार के पास दूरदर्शिता की कमी थी परन्तु उनकी सरकार सभी फंड लोगों की भलाई के लिए इस्तेमाल करेगी।

भगवंत मान ने कहा कि पिछली सरकारों के समय यह फंड भ्रष्ट नेताओं की जेबों में जाते थे परन्तु उनकी सरकार ने चोरी को सख़्ती से बंद कर दिया जिस कारण अब यह फंड लोगों की भलाई के लिए इस्तेमाल किय जाते हैं।

राज्य की हर पंचायत को ट्रैक्टर देने के लिए स्कीम शुरू करने का ऐलान

मुख्यमंत्री ने कहा कि गाँवों में सफ़ाई और अन्य कामों के लिए राज्य सरकार की तरफ से हर पंचायत को ट्रैक्टर मुहैया करवाया जायेगा। पहले चरण में बड़े गाँवों को ट्रैक्टर दिए जाएंगे जिससे इन गाँवों के विकास को बढ़ावा दिया जा सके। मान ने कहा कि गाँवों में विकास कार्यों के अलावा यह ट्रैक्टर कृषि मंतव्य के लिए बिना ट्रैक्टर वाले किसानों के लिए मददगार होंगे।

Share this story