Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

अमृतसर : पुलिस की सख्त कार्रवाई के बावजूद भी रूकने का नाम नहीं ले रहा अवैध खनन

खबर के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ने के लिए रामतीर्थ रोड पर अशोक विहार के नजदीक नाकाबंदी की हुई थी। 
पुलिस की सख्त कार्रवाई के बावजूद अवैध खनन रूकने का नाम नहीं ले रहा।
न्यूज डेस्क, आरएनएस, अमृतसर (पंजाब)

पुलिस की सख्त कार्रवाई के बावजूद अवैध खनन रूकने का नाम नहीं ले रहा। ऐसा ही एक मामला अमृतसर से सामने आया है जहां पर पुलिस पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया।

मिली खबर के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ने के लिए रामतीर्थ रोड पर अशोक विहार के नजदीक नाकाबंदी की हुई थी।

इस दौरान जब कंबो थाना पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने टिप्पर पुलिस पर चढ़ाने की कोशिश की। यही नहीं पुलिस की वर्दी तक फाड़ दी गई। इस दौरान पुलिस ने 2 खनन माफियाओ को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि तीर्थ रोड अमृतसर की तरफ से रेत से भरे टिप्पर आ रहे थे इनके साथ एक बोलेरो गाड़ी भी थी जिसमें आरोपी कुलदीप सिंह और हरजोत सिंह सवार थे।

चैकिंग के दौरान टिप्पर चालक ने पुलिस पर चढ़ाने की कोशिश की लेकिन वह बाल-बाल बच गए। पुलिस द्वारा मामले की जांच चल रही है।
 

Share this story