ड्रग केस : विशेष जांच टीम (एसआईटी) के सामने पटियाला में पेश हुए भाजपा नेता अमरपाल सिंह बोनी अजनाला

बाहर निकलने पर बोनी अजनाला ने कहा कि उन्होंने सभी सवालों के जवाब दिए हैं। आगे भी जब एसआईटी बुलाएगी तो वह पेश होंगे। 
ड्रग केस : विशेष जांच टीम (एसआईटी) के सामने पटियाला में पेश हुए भाजपा नेता अमरपाल सिंह बोनी अजनाला
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, पटियाला (पंजाब)

भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक अमरपाल सिंह बोनी अजनाला शुक्रवार सुबह ड्रग केस में विशेष जांच टीम (एसआईटी) के सामने पटियाला में पेश हुए। एडीजीपी मुखविंदर सिंह छीना की अगुवाई में बनी एसआईटी ने करीब पांच घंटे उनसे पूछताछ की। सुबह करीब 11 बजे बोनी अजनाला आईजी पटियाला रेंज के दफ्तर पहुंचे। शाम चार बजे तक पूछताछ जारी रही। 

बाहर निकलने पर बोनी अजनाला ने कहा कि उन्होंने सभी सवालों के जवाब दिए हैं। आगे भी जब एसआईटी बुलाएगी तो वह पेश होंगे। गौरतलब है कि एसआईटी ने बोनी अजनाला को इससे पहले 13 दिसंबर को पेश होने को कहा था लेकिन किन्हीं कारणों से वह पेश नहीं हो सके थे।

बोनी ने अकाली सरकार में बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ आवाज बुलंद की थी। इसके बाद भी वह समय-समय पर मजीठिया पर ड्रग के आरोप लगाते रहे और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में भी हलफिया बयान दाखिल किया था।

इस मौके बोनी ने कहा कि वह इससे पहले बनी एसआईटी के पास सभी सबूत पेश कर चुके हैं। उनके पास जितने सबूत थे, सब दे चुके हैं। बोनी ने कहा कि पंजाब में अलग-अलग दलों की सरकारों के राज में ड्रग मामले में एसआईटी बनती रही है लेकिन मामले के आरोपी से पूछताछ नहीं की गई।

Share this story