लंगर छकाने वाले निहंग सिंह की बेरहमी से हत्या 5 हत्यारे गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि गांव तलवंडी सल्लन में नगर कीर्तन के दौरान दूध का लंगर लगाने पर कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते साहिल को गंभीर रूप से घायल कर दिया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
लंगर सेवा के दौरान मारे गए युवक के 5 हत्यारे गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, आरएनएस,  टांडा उड़मुड़ (पंजाब)

जिला पुलिस प्रमुख सुरिंदर लांबा के निर्देशों के तहत टांडा पुलिस ने गांव तलवंडी सल्लन में नगर कीर्तन के दौरान पीट-पीटकर मारे गए साहिल की हत्या के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यहां यह भी बता दें कि इस हत्याकांड में एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना टांडा के प्रमुख इंस्पेक्टर ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि एस.पी. इंवैस्टीगेशन सरबजीत सिंह बाहिया पी.पी.एस. उप पुलिस कप्तान परमिंदर सिंह और डी.एस.पी. टांडा कुलवंत सिंह के नेतृत्व में इस हत्याकांड में नामजद आरोपी जश्न पुत्र बलविंदर सिंह, अभिषेक उर्फ अभि दोनों निवासी तलवंडी सल्लां, परमवीर सिंह उर्फ पम्मा, शिव चरणजीत सिंह पुत्र सरबजीत सिंह, आशीष कौशल पुत्र विजय कुमार तीनों निवासी मानपुर गांव को गिरफ्तार कर लिया गया है व आवश्यक जांच की जा रही है।

उम्मीद है कि पुलिस की ओर से बड़े खुलासे होंगे। उल्लेखनीय है कि गांव तलवंडी सल्लन में नगर कीर्तन के दौरान दूध का लंगर लगाने पर कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते साहिल को गंभीर रूप से घायल कर दिया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

जिसके बाद टांडा पुलिस ने कुल 11 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया और मामला दर्ज करने के बाद टांडा पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी।

Share this story