जालंधर से जुड़े मिले फ्रांस में पकड़ी गई डंकी रुट की फ्लाइट के तार, ट्रैवल एजेंट समेत 3 रडार पर

डंकी रुट के माध्यम से कनाडा तथा अमेरिका जाने के एक बड़े मामले का पिछले दिनों खुलासा हुआ है जिसमें लैटिन अमेरिका के निकारगुआ लेजाए जा रहे 300 से ज्यादा यात्रियों के विमान को फ्रांस में रोका गया था।
जालंधर से जुड़े मिले फ्रांस में पकड़ी गई डंकी रुट की फ्लाइट के तार, ट्रैवल एजेंट समेत 3 रडार पर 
न्यूज डेस्क, आरएनएस, जालंधर (पंजाब)

डंकी रुट के माध्यम से कनाडा तथा अमेरिका जाने के एक बड़े मामले का पिछले दिनों खुलासा हुआ है जिसमें लैटिन अमेरिका के निकारगुआ लेजाए जा रहे 300 से ज्यादा यात्रियों के विमान को फ्रांस में रोका गया था।

इस फ्लाइट को 21 दिसंबर में फ्रांस में रोक कर प्राथमिक जांच के बाद वापस भारत भेज दिया गया। अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पता चला है कि इस फ्लाइट में शामिल यात्रियों में 200 से ज्यादा यात्री पंजाब व हरियाणा के थे। बताया जा रहा है कि इसमें अधिकतर लोगों ने जालंधर के एक ट्रैवल एजेंट के माध्यम से डंकी रुट के तहत अमेरिका जाने का प्लान बनाया था।

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार जालंधर के इस ट्रैवल एजेंट का डंकी के मामले में काफी  पुराना नाम है। सूत्र बता रहे हैं पिछले 6 महीने में करीब 10 जहाज डंकी रुट पर इसी ट्रैवल एजेंट के माध्यम से जा चुके हैं।

सूत्र तो ये भी बता रहे हैं कि इस ट्रैवल एजेंट के साथ-साथ कादेशाह चौक तथा जालंधर के फगवाड़ा गेट से संबंधित 2 दुकानदार भी शामिल हैं जिनके माध्यम से उक्त फ्लाइट में पंजाब के युवक डंकी रुट लगा कर अमेरिका जा रहे थे।

पंजाब सरकार ने इस मामले में गंभीरता से लेते हुए एक एसआईटी बनाई है, जिसकी जांच एसपी इंवेस्टीगेशन रणधीर कुमार कर रहे हैं। यह एसआईटी इस मामले में शामिल लोगों की तलाश कर रही है तथा उक्त ट्रैवल एजेंट तथा उसके साथियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

इस मामले में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं, जिसके बारे में पंजाब केसरी की तरफ से अपने पाठकों को अपडेट किया जाता रहेगा।

Share this story