हरियाणा की बिजली समस्‍या को लेकर पूर्व सांसद सुशील गुप्ता ने खट्टर सरकार को घेरा, बोले - पंजाब सरकार से सीखे हरियाणा

पंजाब से राज्यसभा के पूर्व सांसद और आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ सुशील गुप्‍ता ने हरियाणा की बिजली समस्‍या को लेकर राज्‍य की मनोहर लाल खट्टर सरकार को घेरा है।
हरियाणा की बिजली समस्‍या को लेकर पूर्व सांसद सुशील गुप्ता ने खट्टर सरकार को घेरा, बोले - पंजाब सरकार से सीखे हरियाणा
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, चंडीगढ़ (पंजाब)

आप नेता ने कहा दिल्‍ली और पंजाब फ्री बिजली हैं और 24 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है। वहीं उसके पड़ोसी राज्‍य हरियाणा में लंबे समय तक बिजली कटौती होती है और महंगी बिजली के कारण राज्‍य के लोग परेशान हैं।

आप ने कहा हरियाणा के लोग चाहते है कि राज्‍य में बढ़े हुए और मंहगे बिजली बिल सरकार द्वारा माफ कर दिए जाए। गलत बिजली बिल से हरियाणा के लोग बहुत परेशान हैं। इतना ही नहीं गलत बिलली का बिल ठीक करवाने के लिए लोगों को रिश्वत देनी पड़ती है।

सुशील गुप्‍ता ने कहा कई वर्षो तक किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन नहीं लगते और सरकार किसानों को चोर समझती है। तार कट के नाम पर किसानों के बिजली कनेक्शन काट देती है। आप नेता ने कहा आज हरियाणा के गांवों में जो लंबे-लंबे कट लग रहे हैं, उस पर सीएजी ने भी मुहर लगा दी है।
 

Share this story