Punjab News : गैस सिलेंडरों ने मचाई लोगों में हाहाकार, लेने के लिए करनी पड़ रही मिनते

जानकारी देते हुए संजीव सीकरी, अशोक कुमार किरयाना विक्रेता, श्याम सुंदर आदि ने बताया कि इस समय गैस की कालाबाजारी पूरे शबाब पर है और उन्हें गैस सिलेंडर लेने के लिए न केवल मिनते करनी पड़ रही हैं बल्कि बुकिंग के उपरांत भी उन्हें सिलेंडरों की भरपाई नहीं हो पा रही है।
गैस सिलेंडरों ने मचाई लोगों में हाहाकार, ज्यादा दामों में बेचे जा रहे हैं घरेलू सिलेंडर
न्यूज डेस्क, आरएनएस, फिरोजपुर (पंजाब)

ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल का असर अभी तक देखने को मिल रहा है जिसका खमियाजा आम जनता उठा रही है, वहीं कुछ गैस एजेंसी संचालक इसका बाखूबी फायदा उठाने में लगे हुए, लेकिन खाघ तथा आपूर्ति विभाग समेत जिला प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है।

जानकारी देते हुए संजीव सीकरी, अशोक कुमार किरयाना विक्रेता, श्याम सुंदर आदि ने बताया कि इस समय गैस की कालाबाजारी पूरे शबाब पर है और उन्हें गैस सिलेंडर लेने के लिए न केवल मिनते करनी पड़ रही हैं बल्कि बुकिंग के उपरांत भी उन्हें सिलेंडरों की भरपाई नहीं हो पा रही है।

संजीव सीकरी ने बताया की उन्होंने फिरोजपुर शहर स्थित एक गैस एजेंसी संचालक को फोन करके सिलेंडर बुक करवाने के बाद भी उन्हें सिलेंडर की भरपाई नहीं हो पाई और जब उन्होंने गैस एजेंसी फर फोन कर एक सिलेंडर घर पर देने की बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें यह कहा गया कि उनके पास सिलेंडरों का स्टॉक खत्म हो चुका है।

लेकिन कुछ सिलेंडर रखे हुए हैं जो केवल उन्हें महंगे दामों पर ही दिए जा सकते हैं, इनके अलावा उनके पास कोई सिलेंडर नहीं हैं। उन्होंने बताया कि जो लोग इस एजेंसी से ज्यादा दाम दे रहे हैं उन्हें गैस के सिलेंडर आसानी से मिल पा रहे हैं।

छावनी निवासियों का कहना है कि कई घर सिलेंडरों के लिए तरस रहे हैं, लेकिन उन्हें सिलेंडर मिल नहीं पा रहा है छावनी निवासी एक व्यक्ति ने तो यह भी बताया कि उन्होंने अपने पड़ोसियों से गैस सिलेंडर खत्म होने पर उधार लिया था।

लेकिन अब वह भी खत्म हो चुका है बावजूद इसके भी न तो उन्हें अभी तक उनका सिलेंडर मिल पाया है न ही अभी उनके पड़ोसियों को देने के लिए सिलेंडर की आपूर्ति हो पाई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस बाबत ध्यान दिया जाए और गलत कारगुजारी अंजाम देने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Share this story