देश को आजाद हुए 76 साल हो चुके, अब आम आदमी के हालात बदलने चाहिये : सीएम भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक वीडियो संदेश जारी करके कहा है कि हमारे देश को आजाद हुए 76 साल हो चुके हैं,लेकिन कई चीजों में हमको आज़ादी नहीं मिली।
 देश को आजाद हुए 76 साल हो चुके, अब आम आदमी के हालात बदलने चाहिये : सीएम भगवंत मान
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, चंडीगढ़ (पंजाब)

उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी की लड़ाई लड़ने वालों को इस बात की चिंता थी कि देश कैसे हाथों में जायेगा। हमने आज़ादी की जंग इसलिए लड़ी थी कि आने वाली पीढ़ी की जिंदगी आसान हो सके, ना कि इसलिए,वह जगह-जगह सरकारी दफ्तरों में धक्के खाएं। सीएम मान ने कहा कि अगर आज़ादी की जंग इकट्ठे होकर लड़ी गई थी,तब सुख भी सबको एकसाथ ही मिलनी चाहिए।

ज्ञात हो कि पंजाब के लोगों को नागरिक केंद्रित सेवाएं मुहैया करवाने के लिए एक और बड़ा कदम उठाते हुए 'भगवंत मान सरकार, आपके द्वार' का आगाज किया है, इसके तहत 43 सेवाएं लोगों को घर बैठे मिलेंगी। इस योजना का नाम 'भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार' है।

इस योजना के तहत पंजाब के लोगों को उनके घर पर 43 सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिसमें दिनचर्या से जुड़े कई राहत कार्य शामिल हैं, जिनके लिए लोगों को वक़्त निकालकर सरकारी कार्यालयों या सेवा केंद्रों पर जाना पड़ता था, किंतु अब नहीं जाना पड़ेगा।

अब राज्य के लोगों के लिए घर बैठे ही जन्म प्रमाणपत्र, विवाह प्रमाणपत्र, मृत्यु, आय, आवास, जाति, सीमावर्ती क्षेत्र, पेंशन, बिजली बिल भुगतान, ग्रामीण क्षेत्र और भूं सीमांकन जैसे कई कार्य पूरे हो जाएंगे। पंजाब सरकार के मुताबिक कि हथियार के लाइसेंस, आधार और स्टांप पेपर को छोड़कर सभी सरकारी सेवाएं इस योजना के भीतर आएंगी।

Share this story