शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता, कारगिल विजय दिवस पर बोले CM भगवंत मान

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) पर भारतीय सेना को वीर जवानों की शहादत को नमन किया। उन्होंने कहा कि भारत के वीर सपूतों के देश के लिए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता, कारगिल विजय दिवस पर बोले CM भगवंत मान
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, चंडीगढ़ (पंजाब) 

पंजाब स्टेट वॉर हीरोज मेमोरियल एंड म्यूजियम में कारगिल विजय दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने देश के लिए बलिदान देने वाले कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सैनिकों के योगदान को याद किया।

सीएम ने इस मौके पर कहा कि राज्य सरकार ने अब रक्षा सेना में ड्यूटी दौरान सैनिक की किसी हादसे में मौत हो जाने पर परिवार के लिए 25 लाख रुपए एक्स- ग्रेशिया ग्रांट शुरू करने का फ़ैसला किया है।

उन्होंने कहा कि इससे पहले ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी परन्तु पंजाब सरकार ने यह प्रयास किया है बहादुर सैनिक अगर ड्यूटी दौरान शहीद होते हैं तो उनके परिवारों को सामाजिक सुरक्षा का पूरा अधिकार मिल सके।

वॉर हीरोज मेमोरियल सीएम ने भगवंत मान ने वर्ष 1971 में भारत- पाकिस्तान के युद्ध का जिक्र किया। विजय दिवस पर उन्होंने सेना के सम्मान में एक एक्स पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, "1971 के युद्ध की कहानी...पाकिस्तान पर भारत की जीत की कहानी...विजय दिवस...।"

सीएम ने युद्ध में शहीद हुए जवानों को याद करते हुए कहा, "विजय दिवस के अवसर पर देश के लिए लड़ने वाले भारतीय सेना के वीर जवानों के बलिदान और वीरता को हार्दिक सलाम।"

Share this story