मुख्‍यमंत्री भगवंत मान की अनोखी पहल, पंजाब के 19 हजार स्‍कूलों में आयोजित हुई मेगा पीटीएम

पंजाब राज्‍य के 19 हजार सरकारी स्‍कूलों में शनिवार को मुख्‍यमंत्री भगवंत मान की अनोखी पहल के तहत मेगा पीटीएम आयोजित किया गया। पीटीएम में शिक्षक और अभिभावक बच्चों के बारे में फीडबैक साझा किया। मुख्‍यमंत्री मान ने राज्‍य भर के स्‍कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को स्‍वयं आमंत्रित किया था।
मुख्‍यमंत्री भगवंत मान की अनोखी पहल, पंजाब के स्‍कूलों में आयोजित हुई मेगा पीटीएम
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, चंडीगढ़ (पंजाब) 

पंजाब सरकार की ओर से स्‍कूलों की शिक्षा में गुणात्‍मक सुधार और क्रांतिकारी बदलाव लाने के प्रयास के तहत ये मेगा पीटीएम आयोजित किया गया। पंजाब भर के 19109 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पीटीएम सुबह 10:30 से दोपहर 3:30 बजे तक चला, जिसमें हजारों की संख्‍या में अभिभावकों ने सहभागिता की।

बता दें सीएम भगवंत मान ने अभिवावकों को आमंत्रित करने के लिए एक ऑडियो मैसेज जारी कर अभिभावकों से कहा था कि मेगा पीटीएम में जरूर पहुंचे और बच्‍चों से संबंधित जानकारी हासिल करने के साथ- साथ शिक्षा में सुधार संबंधी सुक्षाव अवश्‍य दें।

अपने संदेश सीएम ने कहा था रंगला पंजाब बनाने का उनका सपना समाज के सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी से साकार होगा।

दो मिनट के इस आडियो वीडियो में सीएम मान ने बड़े रोचक अंदाज में कहा था पीटीएम जिसे हम पंजाबी में अहम अध्‍यापक परिजन मिलली कहते हैं, इसे बीते साल शुरू किया गया था और बेहतर रिस्‍पान्‍स मिला था।

सीएम ने कहा था इस मेगा पीटीएम के लिए अभिभावक अवश्‍य समय निकाल ताकि आप अपने बच्‍चे के बारे में अच्‍छी तरह जान पाए और साथ ही कमियों को दूर कर पाएं और उनके टैलेंट को जान पाएं। अपने बच्चे की उपलब्धियों को जानने के साथ ही स्कूलों में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्‍ट को जानें।

Share this story