मंगलसूत्र और नफरत की राजनीति के नाम पर पीएम मोदी मांग रहे वोट : भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एक नेशनल न्यूज चैनल से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बेबाकी से अपनी बात रखी। साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव में अपने एजेंडा और काम के बारे में खुलकर बात की।
सीएम भगवंत मान ने कहा कि हमारी पार्टी का एक ही एजेंडा काम की राजनीति है। दूसरी तरफ 10 साल बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने काम गिनाने के बजाय मंगल सूत्र के नाम पर वोट मांग रहे हैं। कितनी शर्म की बात है।
सीएम भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में हम अपने काम गिना रहे हैं। हम काम के नाम पर वोट मांग रहे हैं। लेकिन वहीं, पीएम मोदी मंगलसूत्र के नाम पर और नफरत की राजनीति के नाम पर वोट मांग रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 10 साल बिना विपक्ष के काम किया। थोड़ा-बहुत भी विपक्ष था तो उसे सस्पेंड करके बाहर फेंक दिया। हमारा लक्ष्य संविधान और देश बचाने का है। जब संविधान नहीं रहेगा तो पार्टी को लेकर क्या करेंगे।
बता दें कि लोकसभा चुनाव शुरू हो गया है। तीन चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। इस बार कुल सात चरणों में मतदान होंगे। वहीं, अब चार चरणों के मतदान बाकी है। पंजाब में आखिरी चरण यानी 1 जून को वोटिंग होगी। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।