Punjab News : पूछताछ करने गई पुलिस पर युवकों ने किया हमला, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी डयूटी में रुकावट डालने व जान से मारने की धमकियां देने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
Updated:
Updated: Feb 21, 2024, 15:15 IST
न्यूज डेस्क, आरएनएस, लुधियाना (पंजाब)
हैबोवाल खुर्द में युवक के घर पूछताछ करने के लिए गई पुलिस पार्टी पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। कार्रवई करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को काबू कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी डयूटी में रुकावट डालने व जान से मारने की धमकियां देने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
सब इंस्पेक्टर हरबचन सिंह ने बताया कि उनकी टीम संदीप सिंह नाम युवक से पूछताछ करने के लिए गई तो वहां पर उसने व उसके साथियों ने पुलिस पार्टी के साथ धक्का मुक्की करनी शुरू कर दी।
जिस पर पुलिस ने संदीप सिंह, राम भवन, दीपक को गिरफ्तार कर लिया, जब कि उसके साथी अभिषेक, राम अवध व अन्य युवक जान से मारने की धमकियां देते हुए फरार हो गए।
फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस रेड कर रही है।