Punjab News : सरकार ने बिजली संकट दूर करने की कर ली तैयारी, इस महीने से शुरू होगा बिजली बनाने का काम

गौरतलब है कि 540 मेगावाट क्षमता का थर्मल प्लांट पहले आधी क्षमता से चलता रहा है। इसकी क्षमता बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्लानिंग की जा रही है। 
पंजाब में बिजली संकट होगा दूर, इस तैयारी में मान सरकार
न्यूज डेस्क, आरएनएस, चण्‍डीगढ़ (पंजाब)

पंजाब में गोइंदवाल थर्मल प्लांट को खरीदने के बाद सरकार ने बिजली संकट दूर करने की तैयारी कर ली है। उक्त थर्मल प्लांट द्वारा जून महीने तक बिजली बनाने का काम शुरू कर लिया जाएगा।

वहीं बता दें कि मान सरकार ने प्लांट की देखभाल के लिए एक कमेटी गठित की है। जिक्रयोग्य है कि पंजाब सरकार ने गोइंदवाल थर्मल प्लांट 1087 करोड़ रुपए में खरीदा है।

गौरतलब है कि 540 मेगावाट क्षमता का थर्मल प्लांट पहले आधी क्षमता से चलता रहा है। इसकी क्षमता बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्लानिंग की जा रही है।

उधर लहरा मोहब्बत थर्मल प्लांट के मुख्य इंजीनियर एम.आर. बंसल के नेतृत्व में कमेटी बनाई गई है।

कमेटी में लहरा थर्मल प्लांट के डिप्टी चीफ इंजीनियर इंद्रजीत सिंह संधू, चीफ ऑडिटर राजन गुप्ता, लहरा थर्मल प्लांट के इंजीनियर बलजिंदर सिंह व रोपड़ थर्मल के इंजीनियर गुरिंदर सिंह, डिप्टी चीफ इंजीनियर फ्यूल के.के. बंसल, रोपड़ थर्मल फ्लांट के निगरान इंजीनियर रणजीत सिंह को शामिल किया गया है।

इस उक्त थर्मल प्लांट का नाम गुरु रामदास थर्मल प्लांट लिमिटेड नाम की कंपनी से रजिस्टर करवा लिया गया है। पावरकॉम कोयला खान के प्रयोग के लिए केंद्रीय सरकार को पत्र लिख चुका है।

थर्मल प्लांट की रिपेयर करवाई जाएगी। सारी खामियां पूरी करने के बाद सरकार एक समागम करवाने की तैयारी में है। 

Share this story