Punjab Breaking News : सीएम भगवंत मान को मिली जान से मारने की धमकी, इस आतंकी ने जारी किया वीडियो
आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को जान से मारने की धमकी दी। पन्नू ने वीडियो जारी कर 26 जनवरी को सीएम मान पर हमला करने के लिए गैंगस्टर को साथ आने को कहा है। पंजाब पुलिस ने इन दिनों गैंगस्टर्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई हुई है। गैंगस्टर्स पर हो रही सख्त कार्रवाई के कारण ही पन्नू ने मुख्यमंत्री मान और डीजीपी गौरव यादव को जान से मारने की धमकी दी है।
कुछ पत्रकारों को भेजे गए एक ईमेल और समाचार एजेंसी पीटीआई को मिले दो वीडियो में पन्नू ने मान की तुलना पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह से की। बता दें कि बेअंत सिंह की 31 अगस्त 1995 में एक बम धमाके में हत्या कर दी गई थी।
धमाके में 17 अन्य लोगों की जान चली गई थी। इसे प्रतिबंधित आतंकवादी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने अंजाम दिया था। पन्नू ने पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव की तुलना पुलिस अधिकारी गोबिंद राम से की। उनकी 1990 में एक बम विस्फोट में हत्या कर दी गई थी।
पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि पन्नू और उसके संगठन ने पहले भी धमकी दी हैं और राज्य में सभी वीआईपी की कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक सावधानी बरती गई है। पन्नू ने एक कथित वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिना सुरक्षा के गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने की चुनौती दी।
वीडियो में उसने कहा कि 'मैं मोदी को चुनौती देता हूं, आप अपनी सुरक्षा के बिना दिल्ली आएं। अगर आप एक लोकप्रिय नेता हैं तो गणतंत्र दिवस पर बिना सुरक्षा के दिल्ली आएं और एसएफजे खालिस्तान का झंडा फहराकर शहीद निज्जर की हत्या का बदला लेने जा रहा है।'
बता दें कि आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा के सरे में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी। एक अन्य वीडियो में पन्नू ने पंजाब के गैंगस्टरों से एसएफजे में शामिल होने, खालिस्तान के लिए जनमत संग्रह में भाग लेने और सीएम मान को गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराने से रोकने को कहा।
संपत्ति जब्त कर चुकी है एनआईए
पन्नू को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आतंकवाद विरोधी कानून गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत आतंकवादी घोषित किया जा चुका है और 2020 में सिख फॉर जस्टिस पर प्रतिबंध लगाया गया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले साल सितंबर में पंजाब के अमृतसर और चंडीगढ़ स्थित पन्नू के घर और जमीन को जब्त कर लिया था।
जब्त की गई संपत्तियों में अमृतसर के खानकोट गांव में 46 कनाल (5.7 एकड़) कृषि भूमि और चंडीगढ़ के सेक्टर 15/सी में एक घर का एक-चौथाई हिस्सा शामिल है।