पंजाब : गुरुपर्व पर हुआ मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का आगाज, जानिए स्कीम से जुडी सभी बातें

पंजाब में गुरुनानक देव की जयंती पर मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का आगाज किया गया है। सीएम भगवंत मान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस योजना की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत श्रद्धालुओं को तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी।
पंजाब : गुरुपर्व पर हुआ मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का आगाज, जानिए स्कीम से जुडी सभी बातें
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, चंडीगढ़ (पंजाब)

इस योजना के जरिये पंजाब सरकार की तरफ से भक्तो को तीर्थ स्थलों की यात्रा सरकार की तरफ से पूरी तरह फ्री में करवाई जा रही है। इस यात्रा का 50 हजार से ज्यादा लोग फायदा उठाएंगे।

भक्तो की यात्रा के अलावा रुकने और खाने की व्यवस्था भी सरकार की ही करेगी । ज्ञात हो कि 6 नवंबर को हुई बैठक में मुख्यमंत्री तीर्थ योजना को सरकार ने स्वीकृति दी थी। साथ ही यात्रा के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए कमेटी गठित की गई थी।

मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के माध्यम से श्री हजूर साहिब, श्री पटना साहिब, वाराणसी, मथुरा, वृंदावन और अजमेर शरीफ की रेलगाड़ी के माध्यम से यात्रा करवाई जाएगी। जबकि श्री तलवंडी साबो, श्री आनंदपुर साहिब, माता ज्वालाजी, चिंतपूर्णी देवी, श्री अमृतसर साहिब, नैना देवी, माता वैष्णो देवी, सालासर बालाजी धाम और खाटू श्याम धाम की यात्रा बसों के जरिये से करवाई जाएगी।

यह बड़ी बात है कि जब किसी धार्मिक स्थान पर श्रद्धालु पहुंचेंगे तो वहां उनकी भाषा में तैनात गाइड भी मौजूद रहेंगे।

पंजाब सरकार लगभग 50 हजार के करीब यात्रियों को धार्मिक स्थलों पर ले जाने की तैयारी में है। शासन ने इसके लिए कमेटी गठित है। लोगों को फॉर्म उपलब्ध भरवाए जा रहे हैं,जिसमे विधायक के हस्ताक्षर और मुहर की आवश्यकता होगी।

जिसे संबंधित जिले के डीसी कार्यालयों में जमा करवाने के बाद कमेटी यात्रियों की सूची तैयार कर लेगी।

Share this story