भगत सिंह को याद करते हुए खटकड़ कलां पहुंचे पंजाब सीएम भगवंत मान ने किया ये बड़ा ऐलान

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम मान ने कहा कि गोरों (अंग्रेजों) ने कभी नहीं सोचा होगा कि महज 20 साल का योद्धा उनकी जड़ें हिला देगा। 
भगत सिंह को याद करते हुए खटकड़ कलां पहुंचे पंजाब सीएम भगवंत मान ने किया ये बड़ा ऐलान
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, चंडीगढ़ (पंजाब)

शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह की जयंती पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान खटकड़ कलां पहुंचे और उन्हें (भगत सिंह) याद किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम मान ने भगत सिंह को नमन किया।

पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा, 'जब शहीद-ए-आजम भगत सिंह देश की आजादी के लिए लड़ रहे थे तो कई लोग उनका मजाक उड़ाते थे। आज उन लोगों को कोई नहीं जानता। लेकिन, शहीद भगत सिंह जी के नाम पर मेले लगते हैं।

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम मान ने कहा कि गोरों (अंग्रेजों) ने कभी नहीं सोचा होगा कि महज 20 साल का योद्धा उनकी जड़ें हिला देगा। हमें अपने पूर्वजों के बलिदान को याद रखना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं जब भी कोई नई गाड़ी खरीदता था तो शहीद-ए-आजम भगत सिंह के घर के सामने खड़ा होकर माथा टेकता था।

अगर उन्होंने हमें आजाद नहीं किया तो ये गाडियां और झोपड़ियां कहां से आतीं? इस दौरान सीएम मान ने कहा कि आज हमें जो कुछ भी मिल रहा है वह सब उन्हीं की देन है। मुझे बहुत दुख होता है, जब कई लोग कहते हैं कि हम शहीद भगत सिंह को शहीद नहीं मानते। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से उन्हें (भगत सिंह) कोई एनओसी लेने की जरूरत नहीं है।

सीएम मान ने कहा कि हमने खटकड़ कलां में शपथ ग्रहण समारोह किया। मैं आज किसी की निंदा नहीं करूंगा, आप सब जानते हैं कि पिछले वालों ने क्या किया है। पूरा सिस्टम और अधिकारी वही हैं, लेकिन पिछले डेढ़ साल में हमने सब कुछ बदल दिया है, युवाओं को सरकारी नौकरियां, जीरो बिजली बिल, बेहतरीन स्कूल और आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल दिए जा रहे हैं।

हम अपने गुरु पीरों का इतिहास स्कूलों के पाठ्यक्रम में लाएंगे और बच्चों को पढ़ाएंगे। बाबा नानक द्वारा 20 रुपए से शुरू किया गया लंगर अब तक चल रहा है, इससे बड़ी एफडी कोई नहीं हो सकती। इस दौरान बोलते हुए सीएम मान ने शहीद भगत सिंह के ननिहाल गांव मोरांवाली में भगत सिंह का स्मारक, म्यूजियम और लाइब्रेरी बनाने का ऐलान किया।

Share this story