पंजाब : विकास कार्यों की स्थिति जानने के लिए सीएम मान ने बुलाई बैठक, दूसरे दिन भी CM हाउस पहुंचे अधिकारी

सीएम मान ने ये बैठक पंजाब में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स की स्थित के बारे में जानने के लिए बुलाई।
पंजाब : विकास कार्यों की स्थिति जानने के लिए सीएम मान ने बुलाई बैठक, दूसरे दिन भी CM हाउस पहुंचे अधिकारी 
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, चंडीगढ़ (पंजाब)

पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर, नशा और फिरौती जैसे मसलों पर बैठक के बाद आज फिर बैठक की। पंजाब में हो रहे विकास कार्यों की स्थिति जानने के लिए सीएम मान ने यह बैठक बुलाई थी, जो उनके निवास पर शुरू हो चुकी है।

जिसमें विभिन्न विभागों के सीनियर अधिकारियों के अलावा विभिन्न जिलों के सीनियर अधिकारी उनके कैंप ऑफिस पहुंचे।

सीएम मान ने ये बैठक पंजाब में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स की स्थित के बारे में जानने के लिए बुलाई। वे इस बैठक में पंजाब सभी प्रोजेक्ट्स की प्रोग्रेस की समीक्षा और उनमें आ रही दिक्कतों पर भी बातचीत करेंगे। इसके अलावा मान सभी अधिकारियों को विभिन्न प्रोजेक्ट्स को लेकर दिशा-निर्देश भी देंगे।

अंतिम समय में बदला समय व वेन्यू

इस बैठक को सीएम भगवंत मान की तरफ से ऑफिस में बुलाया गया था और ये बैठक 11 बजे शुरू होनी थी, लेकिन अंतिम समय में इस बैठक के समय व वेन्यू को बदल दिया गया। जिसके बाद यह बैठक 12 बजे सीएम हाउस में हुई।

Share this story