Punjab News : आम आदमी पार्टी ने राज्य के बजट में पंजाबियों के साथ किया धोखा : सुखबीर सिंह बादल

अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि आप सरकार ने नौजवानों के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र के साथ भी भददा मजाक किया है। उन्होने कहा,‘‘ पंजाब उद्यमी योजना के लिए मात्र 15 करोड़ रूपये निर्धारित किया जाना दर्शाता है कि यह केवल कागज पर होगा।
Punjab News : आम आदमी पार्टी ने राज्य के बजट में पंजाबियों के साथ किया धोखा : सुखबीर सिंह बादल
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, चंडीगढ़ (हरियाणा)

शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा है कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने 2024-25 राज्य बजट में युवाओं, व्यापार और उद्योग, किसानों के साथ भेदभाव करने के अलावा समाज के विभिन्न वर्गों से भेदभाव करने के अलावा समाज के विभिन्न वर्गों से किए गए वादों का सम्मान करने से इंकार करके पंजाबियों के साथ धोखाधड़ी की है।

बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सरदार बादल ने कहा कि महिलाओं को 1000 रूपये प्रति महीना भत्ते का कोई उल्लेख यां आवंटन नही किया गया, जो दो साल पहले आप सरकार के गठन के तुंरत बाद  देने का वादा किया गया था।

उन्होने कहा,‘‘ अब तक प्रति महिला 24 हजार रूपये का बैगलाॅग है।’’ उन्होने कहा कि इसी तरह सरकार पुरानी पेंशन योजना को एक साल पहले अधिसूचित करने के बावजूद इसे लागू करने के लिए कोई भी धन आवंटित करने से भाग रही है।

अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि आप सरकार ने नौजवानों के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र के साथ भी भददा मजाक किया है। उन्होने कहा,‘‘ पंजाब उद्यमी योजना के लिए मात्र 15 करोड़ रूपये निर्धारित किया जाना दर्शाता है कि यह केवल कागज पर होगा। इसी तरह पंजाब हुनर विकास और सीपीवाईटीई योजना के लिए केवल 46 करोड़ रूपये रखे गए हैं।’’

अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि आप सरकार ने प्राकृतिक आपदाओं के दौरान किसानों को सहायता प्रदान करने के लिए केवल 130 करोड़ रूपये निर्धारित किए हैं।’’ उन्होने कहा,‘‘ तत्कालीन अकाली दल की अगुवाई वाली सरकार ने 130 करोड़ रूपये का बाढ़ राहत पैकेज वितरित किया था।’’  

उन्होने कहा कि इसी तरह आप सरकार ने नए उद्योगों को प्रोत्साहन के लिए केवल 50 करोड़ रूपये आरक्षित कर औद्योगिक क्षेत्र के साथ भददा मजाक किया है। उन्होने पूछा,‘‘ इतने मामूली बढ़ावे के साथ हम पंजाब से दूसरे राज्यों में उद्योग के पलायन को कैसे रोकेंगें?’’

विकास और बुनियादी ढ़ांचे का निर्माण रूकने की आशंका प्रकट करते हुए सरदार बादल ने कहा, ‘‘ यह बेहद निंदनीय है कि 2 लाख करोड़ रूपये के बजट में पूंजीगत व्यय के लिए केवल 7500 करोड़ रूपये आरक्षित किए गए हैं।

इससे पता चलता है कि इस सरकार का राज्य का कोई भी विकास करने का इरादा नही है और वह अरविंद केजरीवाल के साथ आप पार्टी का प्रचार-प्रसार करने में खुश है, जिसके लिए वह राज्य के धन से करोड़ों रूपये आवंटित कर रहे हैं।

Share this story