Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Punjab News : ट्रक में भर कर ले जाए जा रहे बैलों को विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों ने करवाया मुक्त

पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मौके से भागे चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Punjab News : ट्रक में भर कर ले जाए जा रहे बैलों को विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों ने करवाया मुक्त 
न्यूज डेस्क, आरएनएस, टांडा उड़मुड़ (पंजाब)

ट्रक में भर कर लेजाए जा रहे बैलों को विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों ने मुक्त करवाया है। जिसके बाद ट्रक छोड़ फरार हुए चालक के खिलाफ टांडा पुलिस ने काउ स्लाटर एक्ट और प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी ऐनिमल एक्ट 1960 के अधीन मामला दर्ज किया है।

विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री कर्ण पासी ने बयान में बताया कि 16 जनवरी को सुबह 11 बजे जब वह अपने साथियों अमरदीप जौली और राजेश शर्मा के साथ किसी काम के सिलसिले में जाजा बाईपास गए हुए थे तो उन्हें पता चला कि एक टाटा 1109 ट्रक जालंधर से पठानकोट की ओर जा रहा है जिस में बैल हैं, जो बुच्चड़खाने में मारने लिए लेजाए जा रहे है और वह ट्रक खराब होने के कारण बिजली घर के पास खड़ा है।

जब उन्होंने मौके पर पहुंच ट्रक चालक से बैलों के बारे पूछा तो वह कोई भी तसल्लीबख्श जवाब नहीं दे पाया। उन्होंने चालक को कहा कि वो गौ रक्षा कमेटी के सदस्या है और वह उन्हें ट्रक चैक करवाए। जब चालक ने ट्रक का डाला खोला तो उसमें से बैल बाहर निकल कर भाग गए।

पूछने पर चालक के पास कोई परमिट नहीं था। इतने में चालक वहां से फरार होने में सफल हो गया। उन्होंने जब डाला बंद कर बैलों की गिनती की तो वे सात थे और बाकी 8 वहां से भाग निकले थे। उनकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम को उन्होंने बताया कि ट्रक में 15 बैलों को बेरहमी से लाद कर मारने लिए लेजाया जा रहा था।

पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मौके से भागे चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। बैलों को सरकारी गौशाला पलाही भेजा गया है। थानेदार बलबीर सिंह इस मामले की जांच कर रहे हैं।

Share this story