Punjab News : घूस लेते रंगे हाथ फील्ड ऑफिसर गिरफ्तार, निर्माणाधीन मकान को पूरा कराने के लिए मांगी थी घूस

विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ अमित राय ने शिकायत दर्ज कराई थी। 
Punjab News : घूस लेते रंगे हाथ फील्ड ऑफिसर गिरफ्तार, निर्माणाधीन मकान को पूरा कराने के लिए मांगी थी घूस
न्यूज डेस्क, आरएनएस, चंडीगढ़ (पंजाब)

पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ भगवंत मान सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है। इस नीति के तहत प्रदेश की विजिलेंस ब्यूरो भ्रष्टाचार के खिलाफ त्वरित कार्रवाई कर रही है। विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाते हुए ग्रेटर लुधियाना एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी में तैनात फील्ड ऑफिसर जोरा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जोरा सिंह को 4000 रुपए की घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ अमित राय ने शिकायत दर्ज कराई थी। अमित राय जोकि लुधियाना के इशार नगर के रहने वाले हैं, वह पेशे से लुधियाना जिला कोर्ट में वकील हैं, उन्होंने यह शिकायत दर्ज कराई थी। जिसपर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने कहा था कि आरोपी ने शिव विहार में निर्माणाधीन मकान को पूरा कराने के लिए 4000 रुपए की घूस मांगी थी। आरोपी अधिकारी ने धमकी दी थी कि जबतक पैसे नहीं दिए जाते हैं एक ईंट भी नहीं रखने दिया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि पैसे को जीएलएडीए के अधिकारियों के साथ साझा किया जाएगा।

प्राथमिक जांच के बाद इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई और आरोपी के खिलाफ जाल बिछाया गया। इसके बाद रंगे हाथ घूस लेते हुए अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया। जब आरोपी घूस ले रहा था तो उस वक्त दो अन्य अधिकारी चश्मदीद के तौर पर मौजूद थे। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

गौर करने वाली बात है कि भगवंत मान की अगुवाई वाली सरकार ने प्रदेश में सत्ता संभालते वक्त ही स्पष्ट कर दिया था कि अगर कोई भी आपसे घूस की मांग करता है तो उसकी शिकायत कीजिए, उसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी। हमारी सरकार भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी।

Share this story