Punjab News : सिगरेट की वजह से हो गया मर्डर, ढाबा मालिक ने ग्राहक संग की बर्बरता

पंजाब के लुधियाना में सिगरेट लेने पहुंचे ग्राहक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मामला लुधियाना के शिमलापुरी का है। ढाबा मालिक के साथ ग्राहक की बहस हुई और मारपीट शुरू हो गई।
Punjab News : सिगरेट की वजह से हो गया मर्डर, ढाबा मालिक ने ग्राहक संग की बर्बरता 
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, लुधियाना (पंजाब)

पंजाब के लुधियाना में एक ढाबा मालिक ने व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना लुधियाना के शिमलापुरी इलाके की है। विवाद सिगरेट मांगने पर हुआ। ढाबा मालिक ने खाना खाते वक्त व्यक्ति पर हमला कर दिया।

आरोपी ने पहले सरिया से हमला किया और बाद में कांच की बोतल गले में घुसेड़ दी। जब तक कोई कुछ कर पाता तब तक व्यक्ति की जान जा चुकी थी। मृतक की पहचान शिमलापुरी निवासी पवन (45) के रूप में हुई है। 

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना शिमलापुरी की पुलिस ने जांच के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में पवन के भाई संजीव की शिकायत पर ढाबा संचालक राज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। 

पवन कुमार मूलरूप से बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला था। वह करीब 16 साल पहले लुधियाना आया था और यहीं पर मजदूरी करता था। उसकी दो बेटियां हैं और परिवार व भाई संजीव के साथ रहता था। रविवार की रात को पवन राज के ढाबे पर सिगरेट लेने गया था।

वहां ढाबा संचालक ने शराब पी रखी थी। इसी दौरान दोनों में सिगरेट को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों हाथापाई करने लगे। दोनों में मारपीट होते देख लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने किसी तरह से दोनों को छुड़वाया और शांत करवाकर वहां से भेजा। 

सोमवार की रात को पवन कुमार राज के ढाबे के सामने स्थित एक ढाबे पर खाना खाने आया था। इसी दौरान आरोपी राज वहां पहुंच गया, उसने पवन के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान आरोपी ने उस पर सरिये से हमला कर दिया।

इसके बाद पवन कुमार बेसुध हो गया। आरोपी राज ने ढाबे से बोतल उठाई और तोड़कर गले में उतार दी। इससे पवन के गले पर गहरा जख्म हो गया और आरोपी वहां से फरार हो गया। लोगों ने शोर मचाया लेकिन आरोपी राज फरार होने में कामयाब हो गया। लोगों ने तुरंत परिवार और पुलिस को सूचित किया।

सूचना के बाद मृतक का भाई संजीव मौके पर पहुंचा और एंबुलेंस को फोन किया। संजीव ने आरोप लगाया कि एंबुलेंस एक घंटे तक नहीं आई। जब आई तो वह तुरंत पवन को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना शिमलापुरी के एसएचओ दविंदर सिंह ने बताया कि मृतक पवन के परिवार वाले राज के साथ-साथ उसकी पत्नी और अन्य लोगों पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगा रहे हैं लेकिन अभी तक की जांच में सामने आया है कि राज ने इस वारदात को अकेले ही अंजाम दिया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे जांचे जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी राज को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share this story