Punjab News : गुरु द्वारा साहिब में चोरी के बाद चोरों ने गड़े बाली माता के मन्दिर को बनाया निशाना, लोगों में भय का माहौल

गांव के लोगों ने बताया कि अब देखतें हैं कि पुलिस चोरों को ढूंढ पाती है या नहीं। उन्होंने एस.एस.पी. होशियारपुर सुरिंदर लांबा से मांग की है कि क्षेत्र में आए दिन क्राइम में हो रही बढ़ोतरी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को कड़े निर्देश जारी करे।
Punjab News : गुरु द्वारा साहिब में चोरी के बाद चोरों ने गड़े बाली माता के मन्दिर को बनाया निशाना, लोगों में भय का माहौल 
न्यूज डेस्क, आरएनएस, हाजीपुर (पंजाब)

गांव सिबोचक्क में आए दिन हो रही लूट व चोरी की घटनाओं के कारण क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। अभी कुछ दिन पहले गांव सिबोचक्क के श्री गुरु द्वारा साहिब में हुई चोरी की घटना के समाचार की स्याही अभी सूखी भी नहीं थी कि गांव सिबोचक्क में ही आज रात चोरों ने गड़े बाली माता के मन्दिर के ताले तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

इस चोरी की घटना के बारे जानकारी देते हुए मन्दिर कमेटी प्रधान हरमेश सिंह बताया कि हम हर रोज की तरह रात को मन्दिर बंद कर अपने घर चले गए जब आज सुबह करीब 5 बजे मन्दिर खोलने आए तो देखा मन्दिर में मुख्य कैंची गेट को लगा ताला तोड़ कर चोर माता की मूर्ति के गले में पड़े नोटों के हार और अंदर पड़े गल्ले तोड़ कर उसमें से कैश चोरी कर ले गए।

मन्दिर में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में चोर की तस्वीरें कैद हो गई हैं। उन्होंने आगे बताया कि इस चोरी की घटना की सूचना हाजीपुर पुलिस को दे दी गई है, जिस पर पुलिस ने चोरी की घटना की जांच शुरू कर दी है।

गांव के लोगों ने बताया कि अब देखतें हैं कि पुलिस चोरों को ढूंढ पाती है या नहीं। उन्होंने एस.एस.पी. होशियारपुर सुरिंदर लांबा से मांग की है कि क्षेत्र में आए दिन क्राइम में हो रही बढ़ोतरी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को कड़े निर्देश जारी करे।

Share this story