पंजाब ने बनाया एक नया रिकार्ड, एक दिन में 31,538 इंतकाल के मामले निपटाए
इसकी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि पिछले दिनों पंजाब में ट्रांसफर केसों के निपटारे के लिए तहसीलों और उप-तहसीलों में विशेष कैंप लगाए गए, जहां 31 हजार से ज्यादा मामले निपटाए गए.
यह एक अच्छी पहल है और हम लोगों की सुविधा के लिए ऐसे प्रयास जारी रखेंगे. हम 15 जनवरी को दोबारा ऐसा कैंप लगाएंगे.
‘एक दिन में निपटाए गए 31,538 मामले’
पंजाब ने एक दिन में इंतकाल दर्ज करने का नया रिकॉर्ड बनाया है. शनिवार को इंतकाल के 31,538 मामले निपटाए गए. कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा ने खुद लुधियाना पूर्वी, लुधियाना पश्चिमी,फिल्लौर,होशियारपुर, फगवाड़ा और शहीद भगत सिंह नगर तहसीलों का दौरा किया. इस दौरान मंत्री ने लोगों से बातचीत कर अधिकारियों को उनकी समस्याएं दूर करने के निर्देश दिए.
सीएम मान ने किया था होशियापुर तहसील का दौरा
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने होशियारपुर तहसील का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को लोगों को पारदर्शी और परेशानी रहित सेवाएं देने की प्रतिबद्धता दोहराई थी. वहीं आने वाले दिनों में राजस्व मंत्री तहसीलों और सब तहसीलों का दौरा कर उनकी स्थिति का जायजा लेते रहेंगे.
‘रिश्वत मांगने वाले की वॉट्सऐप पर दे शिकायत’
पंजाब सरकार की तरफ से कहा गया है कि लोग भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए सरकार का साथ दें. किसी भी जायज काम के लिए किसी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी को रिश्वत ना दें. अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी किसी काम के बदले में रिश्वत मांगता है तो हेल्पलाइन नंबर 8184900002 पर वॉट्सऐप के माध्यम से इसकी शिकायत दें.
दोषी अधिकारी या कर्मचारी को बक्शा नहीं जाएगा. इसके अलावा एनआरआई को अपनी लिखित शिकायत 9464100168 नंबर पर दर्ज करानी होगी.