पेट्रोल डीजल को लेकर मची हाहाकार के बीच राहत भरी खबर, इस जिले में तेल टैंकर ऑपरेटरों की हड़ताल हुई खत्म

पेट्रोल डीजल को लेकर लोगों में मची हाहाकार के बीच राहत भरी खबर सामने आई है।
पेट्रोल डीजल को लेकर मची हाहाकार के बीच राहत भरी खबर, इस जिले में तेल टैंकर ऑपरेटरों की हड़ताल हुई खत्म
न्यूज डेस्क, आरएनएस, लुधियाना (पंजाब)

पेट्रोल डीजल को लेकर लोगों में मची हाहाकार के बीच राहत भरी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार जालंधर के बाद अब लुधियाना में भी तेल टैंकर ऑपरेटरों की हड़ताल खत्म हो गई है।

बताया जा रहा है कि महानगर में पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल एवं डीजल की सप्लाई कल सुबह से पूरी तरह बहाल हो जाएगी। बता दें इससे पहले पंजाब के जालंधर शहर में आज शाम तक हड़ताल खत्म कर दी गई है।

गौरतलब है कि ट्रक ड्राइवरों द्वारा नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ हड़ताल के कारण पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़ नजर आ रही है। दरअसल लोगों में यह बात फैल गई है कि हड़ताल की वजह से पेट्रोल पंपों में तेल खत्म हो रहा है।

इस लिए लोग वाहनों में तेल डलवाने के लिए लंबी लाइनों में लगे हुए हैं। पंजाब में बस सेवा भी प्रभावित हुई है। चंडीगढ़, लुधियाना, पटियाला, अमृतसर, गुरदासपुर, बठिंडा और पंजाब के अन्य जिलों में पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें लगने की जानकारी मिली हैं।

Share this story