पंजाब में 3 अक्टूबर से शुरू होगा 'साड्डे बुजुर्ग साड्डा मान' अभियान

सामाजिक न्याय मंत्री बलजीत कौर ने इस योजना का ऐलान करते हुए कहा कि इसका मकसद बुजुर्गों की बेहतरी के लिए काम करना है। 
पंजाब में 3 अक्टूबर से शुरू होगा 'साड्डे बुजुर्ग साड्डा मान' अभियान
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, चंडीगढ़ (पंजाब)

पंजाब सरकार ने बुजुर्गों के लिए साड्डे बुजुर्ग, साड्डा मान नाम की योजना शुरू करने जा रही है। अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के मौके पर 3 अक्टूबर को सरकार की ओर से इस योजना की शुरुआत की जाएगी।

सामाजिक न्याय मंत्री बलजीत कौर ने इस योजना का ऐलान करते हुए कहा कि इसका मकसद बुजुर्गों की बेहतरी के लिए काम करना है। इसके तहत उनके लिए स्वास्थ्य कैंप जिला स्तर पर लगाए जाएंगे। उम्र से जुड़ी समस्याओं के लिए उन्हें मदद मुहैया कराई जाएगी। नाक-कान-गले का चेकअप किया जाएगा, आंखों की जांच की जाएगी, मुफ्त में चश्मे बांटे जाएंगे।

यही नहीं मुफ्त में आंखों का ऑपरेशन भी किया जाएगा। साथ ही वरिष्ठ नागरिक कार्ड मुहैया कराया जाएगा। पुरानी पेंशन स्कीम में आवेदन के लिए भी मदद की जाएगी। अडिशनल डायरेक्टर चरनजीत सिंह ने कहा कि सभी जिलों में इन कैंप का आयोजन किया जाएगा।

फरीदकोट में 3 अक्टूबर से इसकी शुरुआत होगी। मोगा में 5 अक्टूबर, लुधियाना में 9 अक्टूबर, मुक्तसर साहिब में 11 अक्टूबर, फिरोजपुर में 13 अक्टूबर, फजिल्का में 16 अक्टूबर, भटिंडा में 18 अक्टूबर, मनसा में 20 अक्टूबर, संगरूर में 23 अक्टूबर, मलेरकोटला में 25 अक्टूबर को आयोजन किया जाएगा।

वहीं बरनाला में 27 अक्टूबर, पठानकोट में 30 अक्टूबर, गुरदासपुर में 1 नवंबर, एसबीएस नगर में 10 नवंबर, होशियारपुर में 13 नवंबर, कपूरथला में 15 नवंबर, एसएएस नगर में 17 नवंबर, पटियाला में 20 नवंबर, रूपनगर में 22 नवंबर, फतेहगढ़ साहिब में 24 नवंबर को इस कैंप का आयोजन किया जाएगा।

Share this story