Punjab News : सुनसान स्थानों में बैठ कर नशा कर रहे 6 नशेड़ी युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सब-इंस्पेक्टर ने बताया कि उनको गश्त के दौरान चैकिंग करते हुए सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी मालेरकोटला रोड पर सुनसान इलाके में झाड़ियों के पास बैठ कर नशा कर रहा है, जिस पर रेड कर आरोपी को काबू कर लिया गया।
सुनसान जगहों से नशा करते 6 युवक किए काबू, मामला दर्ज
न्यूज डेस्क, आरएनएस, लुधियाना (पंजाब)

पुलिस कमिश्नरेट लुधियाना की पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में सुनसान स्थानों में बैठ कर नशा कर रहे 6 नशेड़ी युवकों को काबू कर लिया है। पुलिस ने इन लोगों से मौके पर एक-एक सिल्वर पन्नी, लाइटर व एक 10 रुपए का नोट भी बरामद किया गया है।

आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि आरोपी नशा कहां से खरीद कर लाते हैं। पुलिस ने अलग-अलग थानों में आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। थाना डेहलों की सब-इंस्पेक्टर मनजीत कौर ने आरोपी की पहचान गांव शकंर के रहने वाले मनिंदरजीत सिंह के तौर पर की है।

सब-इंस्पेक्टर ने बताया कि उनको गश्त के दौरान चैकिंग करते हुए सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी मालेरकोटला रोड पर सुनसान इलाके में झाड़ियों के पास बैठ कर नशा कर रहा है, जिस पर रेड कर आरोपी को काबू कर लिया गया।

एक अन्य मामले में थाना साहनेवाल की पुलिस ने कंगनवाल कट के पास बैठ कर नशा कर रहे युवक को काबू कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान मुंडिया कलां के रहने वाले राहुल कुमार के रूप में की है।

थाना डाबा की पुलिस ने एक आरोपी की पहचान निर्मल सिंह उर्फ निम्मा के रूप में की है, पुलिस के अनुसार आरोपी को जैन का ठेका चौक के निकट से काबू किया गया था। थाना लाडोवाल की पुलिस ने चैकिंग के दौरान सतलुज दरिया के निकट सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद मुनीम को नशा करते हुए काबू कर लिया।

थाना पी.ए.यू. की पुलिस ने हंबडा कट के निकट चैकिंग करते हुए बसंत बिहार के रहने वाले मनजोत सिंह फ्रूटी को नशा करने के आरोप में काबू किया। थाना मेहरबान की पुलिस ने खाली प्लाट में बैठ कर नशा कर रहे आरोपी फैजी खान को काबू कर लिया।

Share this story