बोर्ड परीक्षा की डेटशीट- 2024 की पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कर दी घोषणा, ऐसे करें डाउनलोड

इन सभी कक्षाओं की डेट शीट तथा अन्य जानकारी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर भी उपलब्ध करवा दी गई है। उन्होंने बताया कि सभी कक्षाओं के परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाता है।
बोर्ड परीक्षा की डेटशीट- 2024 की पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कर दी घोषणा, ऐसे करें डाउनलोड 
न्यूज डेस्क, आरएनएस, लुधियाना (पंजाब)

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पांचवी आठवीं दसवीं तथा 12वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं हेतु डेट शीट आज जारी कर दी है। शिक्षा बोर्ड के उप सचिव परीक्षाएं कंडक्ट मनमीत सिंह भट्ठल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 5वी कक्षा की वार्षिक परीक्षा 7 मार्च से 14 मार्च तक तथा 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 7 मार्च से 27 मार्च तक सेल्फ परीक्षा केंद्रों तथा शिक्षा बोर्ड द्वारा स्थापित किए गए परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 13 फरवरी से 6 मार्च तक तथा 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 13 फरवरी से लेकर 30 मार्च तक करवाई जाएगी। 12वीं कक्षा में ओपन स्कूल, कंपार्टमेंट, रीअपियर, अतिरिक्त विषय तथा कारगुजारी बढ़ाने के लिए होने वाली परीक्षाएं भी शामिल हैं।

यह सभी परीक्षाएं पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा स्थापित किए गए परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएंगी। 5वी कक्षा की परीक्षा सुबह 10 बजे से तथा 8वीं, 10वीं व 12वीं कक्षाओं की परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू होगी।

इन सभी कक्षाओं की डेट शीट तथा अन्य जानकारी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर भी उपलब्ध करवा दी गई है। उन्होंने बताया कि सभी कक्षाओं के परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाता है।

5वी कक्षा की डेट शीट 

7 मार्च को अंग्रेजी, 11 मार्च को गणित, 12 मार्च को पंजाबी (पहली भाषा), हिंदी (पहली भाषा), उर्दू (पहली भाषा), 13 मार्च को वातावरण शिक्षा, 14 मार्च को पंजाबी (दूसरी भाषा), हिंदी (दूसरी भाषा) तथा उर्दू (दूसरी भाषा) विषयों की परीक्षा होगी।

5वी कक्षा की वार्षिक परीक्षा सुबह के सेशन में होगी यह परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी तथा परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। सेहत एवं शारीरिक शिक्षा विषय की प्रयोग परीक्षा 15 मार्च को परीक्षार्थियों की सुविधा के अनुसार स्कूल स्तर पर करवाई जाएगी।

8वीं कक्षा की डेट शीट 

7 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 11 मार्च को गणित, 12 मार्च को पंजाबी (पहली भाषा), हिंदी (पहली भाषा), उर्दू (पहली भाषा), 15 मार्च को अंग्रेजी, 16 मार्च को पंजाबी (दूसरी भाषा), हिंदी (दूसरी भाषा) तथा उर्दू (दूसरी भाषा), 18 मार्च को विज्ञान, 20 मार्च को कंप्यूटर साइंस, 21 मार्च को सेहत एवं शारीरिक शिक्षा, 27 मार्च को चयनित विषय खेतीबाड़ी, डांस, ज्योमैट्रिकल ड्राइंग एवं चित्रकला, गृह विज्ञान, संगीत वादन, संगीत गायन, संस्कृत, उर्दू इलेक्टिव, इलेक्ट्रिकल एंड रेडियो वर्क, वोकेशनल विषय- साधारण घरेलू यंत्रों, वायरिंग की मुरम्मत तथा संभाल एवं ट्रांजिस्टर की मुरम्मत तथा संभाल विषयों की परीक्षा होगी।

इस कक्षा की प्रायोगिक परीक्षा 28 मार्च से 3 अप्रैल तक स्कूल स्तर पर परीक्षार्थियों की सुविधा अनुसार करवाई जाएगी।

Share this story