Punjab News : केन्द्रीय जेल में हो रहा था मोबाइल फोन एवं इंटरनेट का इस्तेमाल, दो फोन बरामद

सहायक सुपरिंटैंडैंट जसवीर सिंह ने बताया कि शनिवार मध्यरात्रि उन्हें सूचना मिली कि पुरानी बैरक नंबर 10 में बंद हवालाती अरुण भट्टी निवासी गांव बारेके द्वारा मोबाइल फोन एवं इंटरनैट का इस्तेमाल किया जा रहा है।
केन्द्रीय जेल से हवालाती से मिले दो फोन
न्यूज डेस्क, आरएनएस, फिरोजपुर (पंजाब)

केन्द्रीय जेल हवालातियों से फोन मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। आए दिए जेल से कोई न कोई अवैध सामान मिलना अब आम बात हो गई है।

केन्द्रीय जेल के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर मध्यरात्रि चैकिंग कर एक हवालाती से दो फोन बरामद किए हैं।

सहायक सुपरिंटैंडैंट जसवीर सिंह ने बताया कि शनिवार मध्यरात्रि उन्हें सूचना मिली कि पुरानी बैरक नंबर 10 में बंद हवालाती अरुण भट्टी निवासी गांव बारेके द्वारा मोबाइल फोन एवं इंटरनैट का इस्तेमाल किया जा रहा है।

तुरंत बैरक में छापा मार उक्त हवालाती से एक टच स्क्रीन और एक की-पैड वाला फोन बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना सिटी पुलिस को शिकायत भेज जेल एक्ट का पर्चा दर्ज करवाया गया है।

Share this story