Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Punjab News : बेखौफ लुटेरों ने पहले स्कूटरी पर जा युवक को मारा धक्का फिर सामान छीन हुए फरार

युवक ने बताया कि वह अपनी स्कूटरी पर जा रहा था तो उक्त तीनों आरोपियों ने उसे रास्ते में रोक लिया और उसे धक्का देकर गिरा दिया । 
बेखौफ लुटेरों ने पहले स्कूटरी पर जा युवक को मारा धक्का
न्यूज डेस्क, आरएनएस, लुधियाना (पंजाब)

सिविल लाइन के इलाके में तीन लूटेरों ने स्कूटरी पर जा रहे एक युवक से उसकी स्कूटरी व अन्य सामान छीन लिया और धमकाते हुए फरार हो गए।

युवक ने थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस ने कार्रवई करते हुए नवल किशोर निवासी दुर्गापुरी के बयान पर अज्ञात तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

युवक ने बताया कि वह अपनी स्कूटरी पर जा रहा था तो उक्त तीनों आरोपियों ने उसे रास्ते में रोक लिया और उसे धक्का देकर गिरा दिया।

इतनी देर में ही आरोपी उसकी स्कूटरी छीन कर फरार हो गए ।

Share this story