Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

शिवसेना पदाधिकारियों ने किया मानसर का दौरा

शिवसेना पदाधिकारियों ने किया मानसर का दौरा


उधमपुर, 10 मई (हि.स.)। शिवसेना बाला साहेब ठाकरे की नगर इकाई की तरफ से जिला प्रधान संजीव कुमार की अध्यक्षता में मानसर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां के स्थानीय लोगों के साथ मुलाकात की तथा उनकी परेशानियों को सुना। इस अवसर पर काफी लोगांे ने शिव सेना की कार्य कुशलता को देखते शिव सेना का दामन थामा, जिनका शिवसेना प्रधान संजीव कुमार ने शिव बंधन बांधकर पार्टी में स्वागत किया।

वहीं लोगों ने उन्हें बताया कि यह स्थान धार्मिक और पर्यटन स्थल होने के बावजूद भी यहां सरकारी तौर पर बहुत सी सुविधाओं की कमियां हैं। उन्होंने कहा कि जो पैसा सरकार की तरफ से आता है उसका उचित इस्तेमाल नहीं हो रहा है। वहां के लोगों को रोजगार की सुविधा नहीं है।

वहीं शिवसेना के पदाधि़करियों की तरफ उनको विश्वास दिया गया कि उनकी सब परेशानियों को उच्च अधिकारियांे तक पहुंचाया जायेगा और उनकी परेशानी दूर की जाएगी।

इस अवसर पर प्रभारी अश्वनी प्रभाकर, प्रधान संजीव कुमार, महासचिव अनिल विजय, वरिष्ठ उप प्रधान संजय पंड़िता, विजय सिंह, अजय गुप्ता कामगर, उप प्रधान राजेश खजूरिया, विशाल वर्मा, राजेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Share this story