जगदलपुर : स्लरी पाइप लाइन प्रभावितों ने एनएमडीसी को सौंपा ज्ञापन

जगदलपुर : स्लरी पाइप लाइन प्रभावितों ने एनएमडीसी को सौंपा ज्ञापन


जगदलपुर, 10 मई (हि.स.)। बस्तर जिला के माड़पाल ग्राम सभा मे वर्ष 2017 में 210 एकड़ जमीन पर स्लरी पाइप लाइन के लिए एनएमडीसी द्वारा भू-अधिग्रहण किया गया। जिसमें प्रभावित ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें स्वास्थ्य सुविधा, पक्के सडक़, नल-बिजली व्यवस्था एवं घर के एक सदस्य को नौकरी दी जाए उसके बाद ही पाईप लाइन का विस्तार किया जाए। इस आशय का ज्ञापन एनएमडीसी स्टील प्लॉट प्रबंधन को सौंपा है।

इस दौरान प्रभावित ग्रामीणों में मोरध्वज सेठिया, अजय सेठिया, कुंज बिहारी दास, बलराम दास, गणेश नेताम, सदा यादव, बलराम सेठिया एवं सभी माड़पाल मारकेल आमागुडा के किसान मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Share this story