आत्म सहायक गुटों के दस्तावेजी रिकॉर्ड पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

आत्म सहायक गुटों के दस्तावेजी रिकॉर्ड पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित


आत्म सहायक गुटों के दस्तावेजी रिकॉर्ड पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित


कोकराझार (असम), 10 मई (हि.स.)। कोकराझार जिला अंतर्गत फकीराग्राम कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता न्यूनीकरण प्रकोष्ठ के सहयोग से अर्थशास्त्र विभाग ने मंगलवार को आत्म सहायक गुटों के दस्तावेजी रिकॉर्ड पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में आत्म सहायक गुटों के 60 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। फकीराग्राम महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. चनमिया अहमद ने स्वागत भाषण दिया तथा प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन दोतमा राजस्व मंडल अधिकारी अस्मिता रेखा बोरा ने किया।

इस दौरान अर्थशास्त्र विभाग के प्रमुख डॉ. प्रवीर कुमार दास, फकीराग्राम कॉलेज आंतरिक मानक नियंत्रण प्रकोष्ठ के डॉ. मनोज कुमार ब्रह्म, संयुक्त समन्वयक अनवारुल इस्लाम, सामाजिक कार्यकर्ता एवं फकीराग्राम कॉलेज के आंतरिक मानक नियंत्रण प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. रेजाउल करीम, डॉ. तरुण कुमार दास, डॉ. चंदा साहा रॉय आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार /किशोर/ अरविंद

Share this story