अरविंद केजरीवाल ने की पंजाब में नशा मुक्ति अभियान की तारीफ
![अरविंद केजरीवाल ने की पंजाब में नशा मुक्ति अभियान की तारीफ](https://doonhorizon.in/static/c1e/client/96435/uploaded/ddbe76ad9fa6077b855158062fab4f09.jpg?width=1200&height=675&resizemode=4)
पंजाब में युवाओं को नशे से मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खास अभियान की शुरुआत की है। पंजाब में नशे को खत्म करने के लिए नशा मुक्त पंजाब अभियान की शुरू की गई है। जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। पंजाब सरकार की इस मुहिम की अरविंद केजरीवाल ने तारीफ की है।
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान की मुहिम की तारीफ करते हुए कहा कि बधाई हो मान साहिब। मुझे बेहद खुशी है कि पंजाब के युवा इतनी बड़ी संख्या में पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए आगे आए।
इससे पहले भगवंत मान ने पंजाब में नशा मुक्ति अभियान की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा 'नशा मुक्त पंजाब' बिना लोगों की सहभागिता के नहीं बन सकता। इसी कड़ी में आज पवित्र नगरी श्री अमृतसर साहिब से 'नशा मुक्त पंजाब' मुहिम की शुरुआत की।
लगभग 35 हज़ार बच्चों-युवाओं सहित माथा टेक पंजाब की बेहतरी की अरदास की.. साथ ही नौजवानों को खेलों से जोड़ने के लिए भी मुहिम की शुरुआत की जिसमें हज़ारों नौजवानों ने हिस्सा लिया। हमारी कोशिश पंजाब को नशा मुक्त बनाने की है जिस पर हम अग्रसर हैं.. बस इसी तरह आपका साथ जरूरी है।
बता दें कि बुधवार को पंजाब में नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत श्री हरमंदिर साहिब में अरदास की गई। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भगवंत मान पीली रंग की पगड़ी में नजर आए। साथ ही उन्होंने पटका ौर दुपट्टा पहने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए शपथ दिलाई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अरदास का मुख्य उद्देश्य इस मिशन की सफलता के लिए ईश्वर का आशीर्वाद लेना है। जिससे कि प्रदेश में नशीली दवाओं का इस्तेमाल खत्म किया जा सके। सरकार की इस मुहिम में युवा पीढ़ि भी पूरा सहयोग दे रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहला जनआंदोलन है जोकि प्रदेश में नशे की कमर तोड़ने का काम करेगा। होप इनिशिएटिव के तहत मिशन एंटी ड्रग को प्रार्थना के साथ शुरू किया गया। इस मुहिम में हजारों युवा शामिल हुए। अब वह दिन दूर नहीं हैं जब पंजाब नशे से मुक्त होगा।