CM भगवंत मान का पंचायती चुनावों को लेकर बड़ा फैसला, कहा - ग्राम एकता सम्मान के रूप में देंगे 5 लाख रुपये
पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंचायती चुनावों को लेकर बड़ा फैसला किया है। उन्होंने गांव के विकास के लिए नए आदेश जारी किए हैं। इस संबंधी उन्होंने एक ट्वीट शेयर करके जानकारी सांझा की है।
Updated: Feb 21, 2024, 15:29 IST
![CM भगवंत मान का पंचायती चुनावों को लेकर बड़ा फैसला, कहा - ग्राम एकता सम्मान के रूप में देंगे 5 लाख रुपये](https://doonhorizon.in/static/c1e/client/96435/uploaded/b4b0f575f0c9ce792cf8a6d301487448.jpg?width=1200&height=675&resizemode=4)
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, चंडीगढ़ (पंजाब)
सी.एम. मान ने ट्वीट कर लिखा कि, ''आज मैंने गांवों को विकास की तरफ लेकर जाने के आदेश किए हैं.. जैसा कि मैंने कहा कि जो गांव सर्वसम्मति से ग्राम पंचायत और सरपंच का चुनाव करेंगे, उस पंचायत को 'मुख्यमंत्री ग्राम एकता सम्मान' के रूप में 5 लाख रुपए जारी किए जाएंगे।
मुझे उम्मीद है कि अधिक से अधिक गांव हमारे इस फैसले को लागू करेंगे और किसी राजनीतिक पार्टी के बजाय गांव के सरपंच को चुनकर गांवों को विकास की ओर ले जाएंगे...''
गौरतलब है कि सी.एम. मान ने पहले भी एक प्रेस कॉन्फ्रैंस में कहा था कि इस बार गांव में पंचायती चुनाव सर्वसम्मति से होने चाहिए। सरपंच गांव का होना चाहिए न की किसी पार्टी का होना चाहिए। इसी के चलते सी.एम. मान ने नए आदेश जारी किए हैं।