(अपडेट) अवैध बालू लदे आठ हाइवा जब्त, आठ चालक गिरफ्तार

(अपडेट) अवैध बालू लदे आठ हाइवा जब्त, आठ चालक गिरफ्तार


खूंटी, 10 मई (हि.स.)। अनुमंडल पदाधिकारी सैयद रियाज अहमद, तोरपा के एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी और जिला खनन पदाधिकारी नदीम शफी और वन विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने सोमवार को देर रात तोरपा थाना के एरमेरे-ईचा रोड और एरेमेरे जंगल में छापेमारी कर अवैध बालू लदे आठ हाइवा को जब्त कर लिया और सभी आठ चालकों को गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में वन विभाग ने वन अधिनियम और खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिला खान पदाधिकारी नदीम शफी ने तोरपा थाने में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात लगभग 11-12 बजे एरमेरे से ईचा जाने वाली सड़क और एरमेरे जंगल से सभी हाइवा को पकड़ा गया है।

गिरफ्तार चालकों में पोकटा लापुंग निवासी अजीत कुजूर, टुरूंडू कमडारा निवासी आनद टोपनो, पड़गांव कर्रा निवासी सामुएल मुंडा, चांची कर्रा निवासी बुधवा कच्छप, हरदाग तुपुदाना निवासी राजेश लोहरा, करमा जारा रामगढ़ निवासी किशुन बेदिया, कुल्डा तोरपा निचासी देवचंद लोहरा और लिलिकोटा मुरहू निवासी सुखराम टोपनो शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

Share this story