झमाझम बारिश ने दी गर्मी से राहत, तो तेज आंधी तूफान ने मचाई तबाही

झमाझम बारिश ने दी गर्मी से राहत, तो तेज आंधी तूफान ने मचाई तबाही


हरिद्वार, 10 मई (हि.स.)। धर्मनगरी में मंगलवार शाम अचानक मौसम ने मिजाज बदला और जमकर बादल बरसे। झमाझम हुई बारिश अपने साथ तेज आंधी और तूफान भी लाई जिससे जगह-जगह पेड़ गिर गए। हालांकि इस तूफान से किसी नुकसान की कोई खबर नहीं मिली।

मंगलवार शाम अचानक बादल छाए और देखते ही देखते तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी। करीब एक घंटा हुई बारिश ने जहां एक ओर शहरवासियों को भीषण गर्मी से राहत प्रदान कि वहीं दूसरी ओर बारिश के साथ आईं तेज आंधी तूफान ने राह चलते लोगाें को छिपने पर मजबूर कर दिया। तूफान इतनी तेज गति से आया कि कई जगह पेड़ उखड़ गए।

मध्य हरिद्वार की एक कालोनी के बाहर एक मोटरसाईकिल सवार तूफान मेे फंसकर बामुश्किल बचा। बताया गया कि तूफान के कारण उसकी मोटरसाईकिल का बैलेंस बिगाड़ गया और वह दूर जाकर गिरा हालांकि युवक को ज्यादा चोट नहीं आईं।

बारिश के कारण जहां फसल को फायदा पहुंचा वहीं तेज हवाओं के कारण आम की फसल बर्बाद हो गयी। जिस कारण से काश्तकारों को खासा नुकसान हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत

Share this story