दो आरोपित गिरफ्तार, छह लाख नकदी और एक किलो अफीम बरामद
Tue, 10 May 2022

खूंटी, 10 मई (हि.स.)। पुलिस ने मंगलवार को खूंटी-तमाड़ रोड पर सायको थाना की आड़ा घाटी में छह लाख 120 रुपये नकदी और एक किलो एक सौ ग्राम अफीम के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना पर एसएसबी 26 बटालियन के साथ पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों की तलाशी ली। इनके पास से नकदी और अफीम बरामद की गयी। दोनों की पहचान केर्रा निवासी सनिका मुंडा और शिव शंकर मुंडा के रूप में हुई।
टीम में एसडीपीओ अमित कुमार, एसएसबी 26 बटालियन के सहायक कमांडेंट अजीत कुमार उपाध्याय, सायको के थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, एसअसई चंद्रशेखर पिंगुवा, एसएसबी के एसआई पदमाधर दास, एएसआई त्रेपन सिंह और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अनिल