IAS Rachit Goyal: 21 साल की उम्र में बना अफसर, पूरा शहर कर रहा तारीफ

आईएएस रचित गोयल के पिता आईटीआई अम्बाला छावनी में क्लास इंस्ट्रक्टर के पद पर कार्यरत हैं और उनकी माता राजकीय कन्या विद्यालय में शिक्षिका हैं। 
IAS Rachit Goyal: 21 साल की उम्र में बना अफसर, पूरा शहर कर रहा तारीफ

IAS Success story : किसी भी बड़ी परीक्षा का परिणाम आते ही अखबारों और अखबारों में कई प्रेरक कहानियां छपने लगती हैं। ऐसी ही एक कहानी है यूपी में अफसर बने रचित गोयल की। रचित गोयल ने 21 साल की उम्र में यह मुकाम हासिल किया था।

अंबाला के रहने वाले रचित गोयल ने शहर के पीकेआर जैन स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी की। उन्होंने साल 2016 में 12वीं पास की और उसके बाद आगे की पढ़ाई पंजाब यूनिवर्सिटी से की। अभी रचित यूपीएससी की तैयारी कर रहा है।

पहले प्रयास में UPSC की परीक्षा पास की

आईएएस रचित गोयल के पिता आईटीआई अम्बाला छावनी में क्लास इंस्ट्रक्टर के पद पर कार्यरत हैं और उनकी माता राजकीय कन्या विद्यालय में शिक्षिका हैं। रचित ने बताया कि ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के बाद उन्होंने सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी शुरू की 

उन्होंने पहले प्रयास में ही यूपीपीसीएस की परीक्षा पास कर ली। रचित बचपन से ही सरकारी अफसर बनने का सपना देखता था। जो पूरा होता नजर आ रहा है।

रचित को अफसर बनने की प्रेरणा अपने भाई से मिली

रचित ने कहा कि उसका मकसद केवल यूपीपीसीएस परीक्षा पास करना नहीं है। बल्कि वह आईएएस बनना चाहता है। उन्होंने 3 अप्रैल 2022 को यूपीपीसीएस का एक इंटरव्यू दिया। जिसमें उनसे कोरोना को लेकर सवाल पूछे गए।

रचित को अफसर बनने की प्रेरणा अपने भाई अंशुल गोयल से मिली। बता दें कि उनके भाई अंशुल GATE परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर थे और उन्होंने IES की परीक्षा भी पास की थी। अंशुल अब दिल्ली के डीडीए विभाग में कार्यरत हैं।

Share this story