84 दिन तक Unlimited बातें, 168GB डेटा और फ्री Disney+ Hotstar, जाने कौन दे रहा इतना सब

अगर आप हर महीने रिचार्ज करा-करा कर थक गए हैं तो देश की बड़ी टेलिकॉम कंपनी Airtel और Jio आपको 3 महीने चलने वाले कई प्लान ऑफर करती हैं।
84 दिन तक Unlimited बातें, 168GB डेटा और फ्री Disney+ Hotstar, जाने कौन दे रहा इतना सब
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

आज हम एयरटेल और जियो के जिन दो प्लान्स के बारे में आपको बता रहे हैं उनकी कीमत में मात्र 3 रुपए का अंतर है। लेकिन इन प्लान्स में मिलने वाले वाले बेनेफिट्स काफी अलग हैं। आइए आपको डिटेल में बताते हैं दोनों प्लान्स में क्या है अंतर और कौनसा प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा।

Airtel 869 रुपये का प्लान

Airtel के इस प्लान के साथ आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग की सुविधाएं मिलती है। Airtel के 869 रुपये के इस प्लान के साथ आपको रोज 2GB 5G डेटा देता है।

यानी कि आपको कुल 168GB डेटा मिलता है। इस प्लान में आपको तीन महीने के लिए डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन की मुफ्त सुविधा भी मिलती है। अन्य सब्सक्रिप्शन की बात करें तो इसमें आपको तीन महीने के लिए मुफ्त अपोलो 24/7 सर्कल, विंक म्यूजिक और हैलो ट्यून्स एक्सेस मिलता है।

Jio का 866 रुपये वाला प्लान

Jio के 866 रुपये वाले प्लान में आपको 2GB डेटा के साथ 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा इसमें आपको फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही कंपनी अपने कस्टमर्स को तीन महीने का Swiggy One Lite सब्सक्रिप्शन देती है। इसके अलावा, कंपनी इस प्लान के साथ जियो की वेबसाइट या ऐप से रिचार्ज करने पर MyJio अकाउंट में 50 रुपये का कैशबैक भी देती है।

Jio 866 रुपये प्लान vs Airtel 869 रुपये प्लान?

अगर आप वेब सीरीज, आईपीएल या फिल्म देखने के शौक़ीन हैं तो एयरटेल का प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा। क्योंकि एयरटेल के 869 रुपये वाले प्लान में आपको 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

वहीं जियो ऐसा बेनिफिट नहीं दे रहा है। लेकिन अगर आप ज्यादा खाना आर्डर करते हैं या ग्रोसरी घर पर आर्डर कर मंगाते हैं तो जियो के इस प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं। बाकि जियो और एयरटेल में मिलने वालें सभी बेनेफिट्स एक जैसे हैं।

Share this story