Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

32 इंच स्मार्ट टीवी सिर्फ 7499 में, कम कीमत में घर बैठे मिलेगा सिनेमा का मज़ा

Smart TV Under Rs 8000: अगर आप स्मार्टफोन की कीमत में स्मार्ट टीवी खरीदने का सोच रहे हैं तो आप ये कर सकते हैं। क्योंकि यहां हम आपको फ्रेमलेस डिज़ाइन, बढ़िया साउंड और 32 इंच के बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी के बारे में बता रहे हैं।
32 इंच स्मार्ट टीवी सिर्फ 7499 में, कम कीमत में घर बैठे मिलेगा सिनेमा का मज़ा
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

यह टीवी डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार, यूट्यूब, नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो जैसे कई सारे एप्स का सपोर्ट भी करता है। अमेजन पर यह VW का एंड्रायड स्मार्ट टीवी अभी आधी कीमत पर बिक रहा है। डिटेल में जानते हैं इस 32 इंच के स्मार्ट टीवी के बारे में:

VW 32 इंच फ्रेमलेस सीरीज HD रेडी एंड्रायड Smart LED TV आधी कीमत पर

अमेजन की स्पेशल डील के तहत VW के इस स्मार्ट टीवी को 7,499 रुपये में बेचा जा रहा है। बता दें कि फोन का एमआरपी 16,999 रुपये है। इसके साथ ही आपको IDFC बैंक के कार्ड के साथ टीवी को खरीदने पर 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है।

अलग कार्ड पर अलग ऑफर्स हैं आपके पास जो कार्ड हो आप उस पर अमेजन पर जा कर ऑफर चेक कर सकते हैं। वहीं अगर आपके पास कोई पुराना टीवी है जिसको एक्सचेंज कर नया टीवी खरीदना चाहते हैं तो आपको 2720 रुपये तक की छूट भी मिल सकती है। एक्सचेंज वैल्यू आपके टीवी की कंडीशन पर निर्भर करेगी।

VW 32 इंच फ्रेमलेस सीरीज HD रेडी एंड्रायड Smart LED TV की खासियत

VW का फ्रेमलेस डिजाइन वाला एचडी रेडी स्मार्ट एलइडी टीवी कई धाकड़ फीचर्स के साथ आता है। इस VW Smart LED TV में 20 वाट का सराउंडेड साउंड स्पीकर दिया हुआ है। इस टीवी में 60 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट दी हुई है।

यह टीवी आइपीई टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसे 178 डिग्री के वाइड व्‍यूइंग एंगल से भी देखा जा सकता है। इसमें 720 पिक्सेल की रि‍जोल्यूशन दी हुई है। यह स्मार्ट टीवी यूट्यूब, प्राइम वीडियो, सोनी लिव एप, नेटफ्लिक्स और हंगामा जैसी इंटरनेट एप्स को भी सपोर्ट करता है।

Share this story