55 इंच का स्मार्ट टीवी मात्र ₹25,000 में, घर का मनोरंजन अब होगा दोगुना
बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी सस्ते में खरीदना चाहें तो जबरदस्त डील का फायदा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर उठाया जा सकता है। अगर आपको लगता है कि बड़ी स्क्रीन वाला टीवी खरीदने के लिए बड़ी रकम खर्च करनी होगी तो Coocaa Smart Coolita TV पर सबसे बड़ी छूट मिल रही है। इसपर सबसे बड़े फ्लैट डिस्काउंट के साथ बैंक ऑफर्स का फायदा दिया जा रहा है।
चाइनीज टेक कंपनी Coocaa की ओर से भारत में बड़ी स्मार्ट टीवी रेंज ऑफर की जा रही है और इसमें खास आई-केयर टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है। इस टीवी में Dolby Audio सपोर्ट वाला स्पीकर सेटअप मिलता है और फीचर्स के मामले में यह टीवी दमदार है। इस टीवी में JioCinema से लेकर Disney+ Hotstar और Youtube जैसे OTT ऐप्स का ऐक्सेस मिल जाता है।
इन ऑफर्स के साथ कम रह जाएगी कीमत
Coocaa Smart Coolita TV की ओरिजनल कीमत तो भारतीय मार्केट में 59,990 रुपये दिखाई गई है और 50 प्रतिशत ज्यादा की सीधी छूट के बाद इसे Flipkart पर केवल 25,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। अगर ग्राहक HDFC Bank, OneCard Credit Card या फिर Flipkart Axis Bank Card की मदद से भुगतान या EMI लेनदेन करते हैं तो टीवी की कीमत 25 हजार रुपये से कम रह जाएगी।
ऐसे हैं Coocaa Smart TV के स्पेसिफिकेशंस
स्मार्ट टीवी में 55 इंच का DLED डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट और 400nits की ब्राइटनेस के साथ दिया गया है और Chameleon Extreme 2.0 पिक्चर इंजन मिलता है। अच्छे ऑडियो के लिए टीवी में 30W क्षमता और Dolby Atmos सपोर्ट वाले दो डाउन फायरिंग स्पीकर्स दिए गए हैं। इसमें Quad Core A55 x 4 प्रोसेसर के साथ अच्छी परफॉर्मेंस मिलती है और कई कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिल जाते हैं। इनकी लिस्ट में तीन HDMI पोर्ट्स और दो USB पोर्ट्स मिलते हैं।
बिल्ट-इन WiFi के साथ आने वाले इस टीवी में 3-स्टार रेटिंग मिलती है, यानी कि यह ज्यादा पावर नहीं इस्तेमाल करता है। बेजल-लेस डिजाइन वाले टीवी के रिमोट में Youtube, JioCinema और Prime Video के लिए डेडिकेटेड हॉट-कीज दी गई हैं।