75 इंच का जादू: Thomson स्मार्ट टीवी की कीमत जानकर खुश हो जाएंगे आप
दरअसल, THOMSON की ओर से एक नई स्मार्ट टीवी सीरीज को लॉन्च किया गया है। जिन स्मार्टफोन को पेश किया गया हैं वो 75 इंच और 32 इंच के हैं। जो आपको बेजेलेस QLED के साथ एआई का एडवांस्ड फीचर सपोर्ट दिया गया है। इन दोनों ही स्मार्ट टीवी की बिक्री 19 से 25 जुलाई के दौरान शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर होगी।
इस सेल के दौरान आप ग्राहक 10 परसेंट के डिस्काउंट ऑफर का लुत्फ उठा पाएंगे। साथ ही 5 फीसद अनलिमिटेड कैशबैक की सुविधा के साथ यह खरीदने को मिल रहा हैं। यकीन नहीं, तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
75 Inch of Thomson TV स्पेसिफिकेशन्स
नई 75 इंच वाली एयर स्लिम डिजाइन गूगल टीवी में आपको 4k डिस्प्ले सपोर्ट मिल रहा है। जो डॉल्बी विजन HDR+ सपोर्ट के साथ 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के साथ आती है। इसमें आपको ड्यूल बैंड (2.4 + 5 GHz) सपोर्ट और कूल न्यू फीचर जैसे वाई-फाई, गूगल टीवी साथ मिलते है। वहीं आपको थॉमसन की 32 इंच QLED टीवी में 1366 x768 का पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है। जो 550 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इस टीवी में गूगल एंड्रॉइड टीवी सपोर्ट साथ मिलता है।
मिलेंगे ये धांसू फीचर
गगूल असिस्टेंट: इसमें आपको वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट मिल रहा हैं। जिसके जरिए आप इस टीवी को कंट्रोल कर पाएंगे। साथ ही इसमें वॉइस कमांड भी दी गई हैं जिसकी मदद से कंटेंट सर्च किया जा सकेगा।
वॉइस सर्च: इसमें क्विक और आसान कंटेंट सर्च करने के लिए वाइस इनपुट सपोर्ट दिया गया है।
एआई अपस्केलिंग: इसमें खराब क्वॉलिटी के कंटेंट को ठीक करने के लिए एआई की मदद 4k या उससे बेहतर क्वॉलिटी में भी चला पाएंगे। इमसें एडॉप्टिव ब्राइटनेस फीचर के साथ एंबिडिएंटेट लाइट कंडीशन दी हैं, जिसके ब्राइटनेस को आप अपने हिसाब से एडजेस्ट कर पाएंगे।
एआई पॉवर्ड एचडीआर: इसमें आपको कलर और कॉन्ट्रॉस्ट रेश्यो काफी ज्यादा शानदार मिलता है।
इस टीवी की क्या हैं कीमत
थॉमसन की 75 इंच वाले इस स्मार्ट टीवी की बात करें तो इसमें आपको 10,000 से ज्यादा ऐप और गेम का एक्सपीरिएंस मिलता है। इसके 75 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत 79,999 रुपये है, जबकि 32 इंच वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 11,499 रुपये ही है।