100 में से 99 लोग नहीं जानते AC का ये 'गुप्त' फीचर, जानिए बारिश में कैसे करें इस्तेमाल!

Humidity Control AC Tips: एसी की ठंडक का मुकाबला किसी से नहीं किया जा सकता हैं। वहीं जब बरसात के दिन शुरू हो जाते हैं तो लोगों को लगता हैं अब एसी का क्या ही काम। 
100 में से 99 लोग नहीं जानते AC का ये 'गुप्त' फीचर, जानिए बारिश में कैसे करें इस्तेमाल!
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

लेकिन मानसून में इसका मजा दुगुना हो जाता है क्योंकि इस मौसम में हवा के अंदर काफी ज्यादा नमी और चिपचिपाहट हो जाती है इसके चलते काफी ज्यादा उमस होने लगती है।

ऐसे में पंखे की हवा भी ठंडी नहीं लगती है। लेकिन ऐसे में आपके लिए ऐसी काम आ सकता है जिसका एक मोड़ ऐसा है जिसके ऑन करते ही आप इस नमी को खत्म कर सकते हैं। आपको बता दें कि एसी में एक खास मोड ‘Dry Mode’ मिलता है, जिसके कई फायदे हैं चलिए आपको बताते हैं।

ड्राय मोड में एसी में मिलने वाला एक ऐसा बेहद खास फंक्शन है, जिसका अधिकतर इस्तेमाल बारिश के दिनों में किया जाता है। ऐसा सिर्फ इसलिए क्योंकि बरसात के समय नमी का लेवल बहुत ज्यादा हो जाता है और यह मोड नमी को सुखाकर हवा और वातावरण को ठंडा और ड्राय रखता है। यह मोड घर के अंदर की ह्यूमिडिटी को हटाकर डीह्यूमिडिफायर के जैसे काम करता है।

कैसे काम करता हैं AC Dry Mode

  • ये मोड ऑटोमैटिकली एयर कंडीशनर के कंप्रेसर को कुछ वक्त के लिए चालू और बंद कर देता है, जबकि इसका पंखा धीमी स्पीड से चलता रहता है।
  • पंखे की धीमी स्पीड इवैपोरेटर कॉयल को ठंडा करने की मदद करती हैं। इससे हवा में मौजूद नमी कंप्रेस हो जाती है और यूनिट के ड्रेन पैन में इकट्ठा हो जाती है।
  • ड्राय मोड का इस्तेमाल करना कमरे के टेम्प्रेचर को कम करने के बजाय हवा की नमी को सुखाना है, जिससे आपका रूम ज्यादा ठंडा और आरामदायक लगेगा।

बिजली की करता हैं कम खपत

आपको जानकारी के लिए बता दें कि कूल मोड के मुकाबले ड्राय मोड कम बिजली खर्च करता है। क्योंकि ये ह्यूमिडिटी को कम करने का काम करता है, जिस वजह से जल्दी ठंडक हो जाती और इससे बिजली की कम लागत होती हैं।

वहीं जिन लोगों को फफूंद, डस्ट और भी अन्य चीजों से एलर्जी है तो उनके लिए ये ड्राई मोड काफी काम आता हैं। जो हवा में नमी को कम कर इन चीज़ों का ख्याल रखता है।

Share this story