लांच हुआ 240W का कमाल का साउंडबार, कीमत भी बजट में

होली पार्टी में धूम मचाने के लिए स्पीकर तलाश रहे हैं, तो अर्बन के नए साउंडबार बढ़िया ऑप्शन हो सकते हैं। 
लांच हुआ 240W का कमाल का साउंडबार, कीमत भी बजट में
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

URBAN ने भारत में होम ऑडियो बाजार में एंट्री करते हुए साउंडबार की अपनी नई हार्मोनिक सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज में दो मॉडल शामिल हैं: डॉल्बी सराउंड साउंड वाला हार्मोनिक 2240 और डीप बास एचडी साउंड वाला हार्मोनिक 1120।

URBAN Harmonic Sound Bar 1120

अर्बन हार्मोनिक साउंड बार 1120 दमदार 120-वाट का एचडी आउटपुट प्रदान करता है, जिससे बेहतरीन साउंड क्वालिटी मिलती है। इसके 2.1 चैनल वायरलेस सेटअप में डीप बेस और ट्रेबल के लिए एक वायर्ड सबवूफर भी शामिल है।

इसमें एलईडी डिस्प्ले इंडीकेटर और एक रिमोट कंट्रोल का सपोर्ट भी मिलता है। यह साउंडबार स्लिम डिजाइन के साथ आता है और इसमें 55 एमएम के ड्राइवर्स लगे हैं। यह ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी पर काम करता है और इसमें डेडिकेटेड EQ मोड भी मिलते हैं। आप इसे दावीर पर भी टांग सकते हैं।

URBAN Harmonic Sound Bar 2240

अर्बन हार्मोनिक साउंड बार 2240 में 240W का साउंड आउटपुट मिलता है, जिसमें प्रत्येक स्पीकर 40W और सबवूफर 80W का साउंड जनरेट करता है। इस स्पीकर में डोल्बी सराउंड साउंड और 3D सराउंड साउंड का एक्सपीरियंस मिलता है।

यह भी ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी पर काम करता है और इसमें वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलता है। इसके साथ भी रिमोट कंट्रोल मिल जाता है ताकि दूर बैठकर भी आप इसे कंट्रोल कर सकें। आप इसे दीवार पर भी टांग सकते हैं। इसमें एलईडी डिस्प्ले इंडीकेटर भी है।

दोनों साउंडबार ब्लूटूथ 5.3, औक्स, ऑप्टिकल फाइबर, एचडीएमआई आर्क, यूएसबी ड्राइव और एसडी कार्ड सपोर्ट जैसे कई कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आते हैं।

कीमत और उपलब्धता

कंपनी का कहना है कि सीमित समय के लिए, हार्मोनिक 2240 साउंडबार 12,999 रुपये के स्पेशल लॉन्च प्राइस और हार्मोनिक 1120 साउंडबार 9,999 रुपये के स्पेशल लॉन्च प्राइस पर मिल रहा है। दोनों मॉडल आज से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और देशभर के प्रमुख रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

Share this story