Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

मनोरंजन का बड़ा धमाका! 55 इंच Smart TV अब 25 हजार रुपये से कम में

भारतीय ब्रैंड Foxsky के 4K रेजॉल्यूशन वाले स्मार्ट टीवी का ओरिजनल प्राइस बेशक 1 लाख रुपये से करीब दिखाया गया हो, लेकिन 4K रेजॉल्यूशन वाला मॉडल 25 हजार रुपये से करीब कीमत पर लिस्टेड है।
मनोरंजन का बड़ा धमाका! 55 इंच Smart TV अब 25 हजार रुपये से कम में
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी सबसे सस्ते में खरीदने का बड़ा मौका यूजर्स को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर मिल रहा है। संभव है कि बजट कम होने के चलते आप स्क्रीन साइज से समझौता कर रहे हों लेकिन खास छूट पर आप 55 इंच स्क्रीन साइज वाला फ्रेमलेट स्मार्ट टीवी मॉडल 25 हजार रुपये से कम कीमत पर ऑर्डर कर सकते हैं। यह डिस्काउंट Foxsky 4K LED Smart Android TV मॉडल पर मिल रहा है।

भारतीय ब्रैंड Foxsky के 4K रेजॉल्यूशन वाले स्मार्ट टीवी का ओरिजनल प्राइस बेशक 1 लाख रुपये से करीब दिखाया गया हो, लेकिन 4K रेजॉल्यूशन वाला मॉडल 25 हजार रुपये से करीब कीमत पर लिस्टेड है। इस स्मार्ट टीवी पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स का फायदा मिल रहा है, जिनके साथ इस टीवी की कीमत 25 हजार रुपये से भी कम हो सकती है। यह टीवी Android TV पर काम करता है।

ऐसे मिलेगा बंपर डिस्काउंट का फायदा

Foxsky 4K LED Smart TV को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर 26,499 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। ICICI Bank Credit Card से भुगतान करने पर 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट और Flipkart Axis Bank Card के साथ 5 प्रतिशत कैशबैक मिल रहा है। ग्राहक HDFC Bank Credit Card के साथ EMI लेनदेन की स्थिति में 1500 रुपये तक छूट का फायदा उठा सकते हैं।

पुराना डिवाइस एक्सचेंज करने की स्थिति में ग्राहकों को 5,200 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा और चुनिंदा मॉडल्स के साथ एक्सट्रा 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है। बता दें, एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है। ग्राहकों बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स का फायदा एकसाथ नहीं उठा सकते। हालांकि, इस छूट के साथ भी टीवी की कीमत 25,000 रुपये से कम रह जाएगी।

ऐसे हैं Foxsky Smart TV के स्पेसिफिकेशंस

स्मार्ट टीवी में 55 इंच का Ultra HD (4K) डिस्प्ले 3840x2160 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है। यह डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है और इसमें Dolby Vision Atmos का सपोर्ट दिया गया है। शानदार ऑडियो परफॉर्मेंस के लिए टीवी में 30W क्षमता वाले स्पीकर्स मिलते हैं। यह Android TV पर काम करता है और इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट दिया गया है। साथ ही गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलता है।

प्रीमियम स्लिम डिजाइन के साथ आने वाले टीवी में Ultra Dimming और Dolby Atmos जैसे फीचर्स दिए गए हैं और Ultra Vivid Contrast Panel दिया गया है। यह कई कनेक्टिविटी ऑप्शंस ऑफर करता है और इसमें क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ स्मूद परफॉर्मेंस मिलती है। यह टीवी Netflix, Disney+ Hotstar और Youtube जैसे OTT ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है।

Share this story