boAt Stone Spinix Pro : boAt ने लॉन्च किया शानदार लाइट वाला स्पीकर, कीमत है बहुत कम!
इस स्पीकर को सिलेंड्रिकल डिजाइन और LED लाइट स्ट्रिप के साथ लॉन्च हुआ है। इसे 8 मार्च से खरीदा जा सकेगा लेकिन इसके सभी स्पेसिफिकेशंस और कीमत अभी से सामने आ चुकी है।
नए boAt Stone Spinix Pro स्पीकर में 20W का पावरफुल साउंड आउटपुट कंपनी की सिग्नेचर साउंड क्वॉलिटी के साथ मिलता है। इसके अलावा इस स्पीकर में डिस्को वाला फील देने के लिए ऑडियो प्लेबैक के साथ RGB लाइट्स भी दी गई हैं। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने पर इस स्पीकर से 8 घंटे तक की लंबी बैटरी लाइफ मिल सकती है।
ढेरों कनेक्टिविटी फीचर्स का सपोर्ट
boAt Stone Spinix Pro में ढेर सारे कनेक्टिविटी ऑप्शंस दिए गए हैं और इनकी लिस्ट में Bluetooth 5.0, AUX, USB और TF Card से लेकर FM radio तक शामिल हैं। इसके अलावा स्पीकर में ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है, इसके साथ दो स्पीकर्स को आपस में कनेक्ट करते हुए इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस का लुत्फ उठाया जा सकता है।
स्पीकर पूरी तरह वाटरप्रूफ बेशक ना हो लेकिन IPX4 रेटिंग के साथ आता है। इसका मतलब है कि हल्फी-फुल्की बारिश या पानी की छीटों से इसके खराब होने का डर नहीं है। इसके जरिए इनडोर या आउटडोर दोनों कंडीशंस में म्यूजिक सुना जा सकता है और म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल करने के लिए इसमें हार्डवेयर बटन्स दिए गए हैं।
boAt Stone Spinix Pro की कीमत
कंपनी ने नए boAt Stone Spinix Pro स्पीकर को 2,999 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर पेश किया है। इसे शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon के अलावा कंपनी वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। अमेजन पर इस स्पीकर का डेडिकेटेड पेज अभी से लाइव हो चुका है।