मौका चूकना मत: 43 इंच Xiaomi स्मार्ट टीवी अब ₹25,000 से कम में
चाइनीज टेक कंपनी शाओमी की ओर से बड़ी स्क्रीन वाला Smart TV सस्ते में खरीदने का मौका ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर चल रही Great Freedom Sale के दौरान मिल रहा है। बेजललेस डिजाइन और बड़ी 43 इंच स्क्रीन के साथ आने वाले स्मार्ट टीवी को 40 प्रतिशत से ज्यादा बड़े फ्लैट डिस्काउंट पर लिस्ट किया गया है और इसपर अलग से बैंक ऑफर्स का फायदा भी मिल रहा है।
शाओमी का बड़ा टीवी Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है और इसमें Vivid Picture Engine का सपोर्ट दिया गया है। मेटल डिजाइन वाले टीवी में दमदार ऑडियो परफॉर्मेंस के लिए 30W स्टीरियो स्पीकर्स Dolby Atmos सपोर्ट के साथ दिया गया है। साथ ही इसमें 4K Ultra HD रेजॉल्यूशन वाली स्क्रीन Dolby Vision सपोर्ट के साथ मिलती है।
इन ऑफर्स के साथ खरीदें Smart TV
Mi X Series के स्मार्ट टीवी के L43M8-A2IN मॉडल नंबर को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर बड़े फ्लैट डिस्काउंट के बाद 24,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा अगर ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड्स और अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ भुगतान करते हैं तो उन्हें 1,500 रुपये की सीधी छूट मिल सकती है। साथ ही इसे नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है।
ऐसे हैं Xiaomi Smart TV के फीचर्स
स्मार्ट टीवी में 4K Ultra HD (3840x2160 पिक्सल) रेजॉल्यूशन वाला 43 इंच डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट और 178 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ मिलता है। इसमें 30W क्षमता वाले डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं और Google TV के साथ बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट मिलता है। 4K Dolby Vision वाले डिस्प्ले के अलावा इसमें तीन HDMI पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है।
स्मार्ट टीवी में Netflix, Prime Video, YouTube, Zee5 जैसे OTT ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। इसमें eARC (Dolby Atmos Pass-through) के अलावा ALLM (Auto Low Latency Mode) मिलता है। इसमें PatchWall+ के साथ लाइव टीवी चैनल्स का ऐक्सेस मिल जाता है।