Flipkart Big Diwali Sale : 42 इंच स्मार्ट टीवी पर धमाकेदार ऑफर, फ्लिपकार्ट की सेल में उठाएं फायदा
मार्केट में कई तरीके के टीवी मौजूद है जोकि आपको कम कीमत के अंदर कई बेनिफिट्स के साथ देखने को मिल जाता है। इन्हीं में से (Flipkart Big Diwali Sale Discount offer on 42 inch Smart TV) दो कंपनियां थॉमसन और कोडक है। दोनों ही कंपनियां आपको कम कीमत में बेहतरीन और प्रिमियम फीचर वाले टीवी को मार्केट में सेल करती है।
वहीं अभी इन कंपनियों के टीवी पर बंपर डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर आपको इन टीवी के रेटों में तगड़ी गिरावट देखने को मिलेगी। दोनों ही टीवी के रेटों को आधे दाम पर बैचा जा रहा है।
थॉमसन के टीवी को खरीदने के लिए लगी कतार
अगर आप एक नया टिवी खरीदने की तैयारी में है तो थॉमसन का ये शानदार टिवी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। वहीं फ्लिपकार्ट की इस दिवाली सेल में थॉमसन का (Thomson FA Series 106 cm (42 inch) Full HD LED Smart Android TV) ये टीवी आपको मात्र 15,999 रुपये में मिल रहा है। वहीं इस टीवी का लॉन्चिंग प्राइस 28,499 रुपये तक का था।
टीवी में आपको कई शानदार बैंक ऑफर दिये जा रहे हैं। SBI Credit Card के जरिए भी आप इस टीवी पर 1500 रुपये तक की बंपर छूट पा सकते हैं। जिसकी वजह से इसका प्राइस 15000 रुपये से कम हो जाता है।
थॉमसन के इस टीवी के साथ मिलेंगे बंपर फायदे
आपको बता दें कि थॉमसन के इस शानदार टीवी के साथ आपको कई बेहतरीन ऑफर देखने को मिल जाते हैं। केवल इतना ही नहीं इस टीवी पर आपको 3,100 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी उपलब्ध कराया जाता है। इस टीवी में आपको Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar (Flipkart Big Diwali Sale) और यूट्यूब समेत कई और शानदार ऐप्स का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
यह एक Full HD Resolution वाला टीवी है। टीवी के अंदर आपको 30W साउंड आउटपुट देखने को मिलता है, वहीं इस टीवी में आपको 60 Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाता है।
1500 रुपये का पा सकते हैं एक्सटा डिस्काउंट
अगर आप कोडक का एक नया और बेहतरीन टीवी खरीदना चाहते हैं तो इस टीवी को खरीदना आपके लिए काफी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। सेल के दौरान ये टीवी आपको काफी कम कीमत में देखने को मिल रह है। इस टीवी पर आपको 43% तक का बंपर डिस्काउंट देखने को मिल जाता है। वहीं (KODAK 106 cm (42 inch) Full HD LED Smart Android TV) इस बेहद ही शानदार टीवी को आप बिना किसी ऑफर के 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
वहीं दूसरी ओर इस टीवी का एक्चुअल प्राइस 28,499 रुपये है। वहीं इस टीवी पर आपको SBI Credit Card का भी लाभ हो सकता है। वहीं इस टीवी की खरीदी पर आप 1500 रुपये तक की बंपर बचत कर सकते हैं। जिसकी वजह से इस इस फोन की कीमत भी 15000 रुपये से कम हो जाती है। वहीं इस टीवी पर 3,100 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है।
मिलेगा इन एप्स का स्पोर्ट
कोडक के इस टीवी के अंदर आपको Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar और यूट्यूब का स्पोट देखने कासे मिल जाता है। इसके अलावा भी आपको इस टीवी (Flipkart Big Diwali Sale Discount offer on TV) के अंदर एक Full HD Resolution वाला शानदार डिजाइन देखने को मिल जाता है। इस फोन में आपको 30W साउंड आउटपुट और 60 Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाता है।