Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

कम कीमत में RGB लाइट वाला गेमिंग हेडफोन! देसी कंपनी ने लॉन्च किए दो नए मॉडल

गेमिंग इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके भारतीय टेक ब्रैंड Zebronics की ओर से दो नए गेमिंग हेडफोन्स ZEB-Blitz और ZEB-Havoc लॉन्च किए गए हैं। 
कम कीमत में RGB लाइट वाला गेमिंग हेडफोन! देसी कंपनी ने लॉन्च किए दो नए मॉडल
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

कंपनी ने बताया है कि नए पावरफुल हेडफोन्स में Dolby Atmos का सपोर्ट दिया गया है, जिससे गेमिंग के दौरान कहीं ज्यादा मजा आएगा और छोटे से छोटे मूवमेंट्स की आवाज बेहतर ढंग से काम करेगी। 

कंपनी का दावा है कि नए हेडफोन्स में मिलने वाले 50mm नियोडायनमिक ड्राइवर्स के साथ गेमर्स को इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस मिलेगा। इनमें दी गईं मल्टी-कलर लाइट्स के साथ गेमिंग सेटअप वाला पावरफुल फील मिल जाता है। इन दोनों ही मॉडल्स में सॉफ्ट-कुशन्ड इयरकप्स और पैडेड हेडबैंड्स दिए गए हैं। इसके अलावा लंबे गेमिंग सेशंस में यूजर्स को परेशानी या थकान नहीं होगी।

अब गेमिंग करने में आएगा पूरा मजा

ZEB-Blitz C गेमिंग हेडफोन्स में टाइप-C पोर्ट के साथ हाई-फिडेलिटी ऑडियो दिया गया है। ठीक इसी तरह ZEB-Havoc में भी स्लीक डिजाइन और सस्पेंशन हेडबैंड दिया गया है। नए गेमिंग हेडफोन्स में पावरफुल फीचर्स के अलावा कंफर्ट का अच्छा संतुलन देखने को मिलेगा। इन दोनों में ही डेडिकेटेड माइक्रोफोन दिया गया है, जिससे मल्टीप्लेयर गेम्स के दौरान दोस्तों से जुड़े रहना आसान हो।

इतनी रखी गई हेडफोन्स की कीमत

नए गेमिंग हेडफोन्स की कीमत की बात करें तो Zeb-Blitz C को 1,299 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकेगा और यह ब्रिलिएंट ब्लैक कलर में उपलब्ध है। इसके अलावा Zeb Havoc की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है और यह तीन कलर ऑप्शंस- वाइट, ब्लैक और पर्पल में खरीदे जा सकेंगे। दोनों ही अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गए हैं। 

Share this story